Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर गुजरात में तमाम पार्टियां एक्टिव हो चुकी है और अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने ये पता लगाया है कि अगर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ते हैं तो गुजरात और हिमाचल में किसको सबसे ज्यादा नुकसान होगा. सी-वोटर के इस ओपिनियन पोल में जनता ने चौंका देने वाला जवाब दिया है. आइये आंकड़ों से समझते हैं कि जनता का मूड कैसा है.


किसे होगा सबसे ज्यादा नुकसान?
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर के इस ओपिनियन पोल में जनता ने अपना मूड बताया है. सी-वोटर के पूछे गए सवाल के जवाब में 50 फीसदी लोगों का ये मानना है कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा. बाकी 18 फीसदी लोगों का ये मानना है कि आम आदमी पार्टी को इसका नुकसान होगा. 30 फीसदी लोग ये मानते हैं कि बीजेपी को नुकसान होगा. मतलब सी-वोटर के इस सर्वे से ये पता चलता है कि ओवैसी के चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. 


क्या मुस्लिम वोटरों को रिझा पाएंगे ओवैसी?
गुजरात चुनाव 2022 में ओवैसी की भी एंट्री को चुकी है. बता दें अब तक गुजरात में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ही प्रमुखता से चुनाव प्रचार कर रही है लेकिन ओवैसी की एंट्री ने चुनाव माहौल को और गर्म कर दिया है. सी-वोटर द्वारा पूछे गए सवाल- क्या ओवैसी का गुजरात के मुस्लिम वोटरों में प्रभाव है? का जवाब भी चौंका देने वाला है. गुजरात की 31 फीसदी जनता ने 'हां' में जवाब दिया है, वहीं 69 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया है. मतलब सर्वे से ये पता चलता है कि गुजरात में 69 फीसदी लोग ये मानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में ओवैसी का मुस्लिम वोटरों में प्रभाव नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Morbi Bridge Collapse: सीएम केजरीवाल का BJP पर आरोप, बोले- 'मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा'