Gujarat Election 2022: गुजरात में कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले तमाम पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं ने गुजरात में अपना डेरा जमा लिया है और चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी काफी आक्रामक नजर आ रही है. वहीं, गुजरात में बीजेपी ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी है. 


कैसा रहा वर्तमान सरकार का कामकाम?
गुजरात विधानसभा चुनाव की लड़ाई में ये जानने से पहले कि किस पार्टी (आप या बीजेपी) का पलड़ा भारी है, सर्वे के आंकड़ों से ये समझ लेते हैं कि गुजरात में वर्तमान सरकार का कामकाम कैसा कैसा रहा है. सी-वोटर के सर्वे में सामने आया कि गुजरात में 42 फीसदी लोग गुजरात सरकार के कामकाज से खुश हैं. बाकी 26 फीसदी इसे औसत और 32 फीसदी लोग कामकाज को खराब मानते हैं.


ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या गुजरात के लोग सरकार बदलना चाहते हैं? इसको लेकर सर्वे में चौंका देने वाले नतीजे आये हैं. गुजरात में 34 फीसदी लोग सरकार बदलना चाहते हैं. 40 फीसदी ऐसे लोग हैं जो नाराज हैं लेकिन नहीं बदलना चाहते हैं. अन्य 26 फीसदी ऐसे लोग हैं  जो ना तो नाराज हैं और नाही बदलना चाहते हैं.


गुजरात में किसका पलड़ा भारी?
सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक इस बार गुजरात में विपक्षियों के हाथ निराशा लग सकती है. ओपिनियन पोल के अनुसार, गुजराज में एक बार फिर बीजेपी मजबूत स्थिति में है और सरकार बना सकती है. सी-वोटर के आंकड़ों के अनुसार 63 फीसदी लोग मानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत सकती है और 19 फीसदी का मानना है कि AAP जीत सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी का गुजरात में वोट प्रतिशत भी बढ़ सकता है.  


AAP और BJP को कितनी सीटें मिल सकती है?
उत्तर गुजरात में बीजेपी को 20-24 सीटें और आप को 0-1 सीटें, दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 27-31 और आम आदमी पार्टी को 0-2, सौराष्ट्र में बीजेपी को 38-42 सीटें और आप को 0-1 सीटें, मध्य गुजरात में बीजेपी के खाते में 46-50 सीटें और आप को 0-1 सीटें आने की संभावना है. गुजरात के ओपिनियन पोल में बीजेपी का वोट प्रतिशत 47 फीसदी और आप का 17 फीसदी है. कुल सीटों की बात करें तो बीजेपी के खाते में 135-143 और आप के खाते में 0-2 सीटें आ सकती है. गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी खुद अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है.


ये भी पढ़ें:


Morbi Cable Bridge Collapse: मोरबी हादसे का गुनहगार कौन? SIT जांच शुरू, इन तमाम एजेंसियों से लेगी जानकारी, फिर तैयार होगी रिपोर्ट