ABP News C-Voter Survey: क्या गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी तोड़ पाएगी अपना ही रिकॉर्ड? सर्वे में सामने आए ये नतीजे
Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने सर्वे में पता लगाया कि गुजरात में इस बार क्या बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाएगी. जानिए आंकड़ों में क्या नतीजे सामने आये.
Gujarat Assembly Election: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर गुजरात में तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. गुजरात में कांग्रेस जहां चुपचाप चुनाव प्रचार कर रही है तो वहीं दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर जनता से कई बड़े वादे कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी भी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. तमाम पार्टियों के बड़े-बड़े नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है. सर्वे में ये पता लगाया गया है कि गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है.
गुजरात में किसकी जीत की संभावना?
गुजरात में सी-वोटर द्वारा कराये गए सर्वे में नतीजे सामने आये हैं कि गुजराज में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. सी-वोटर के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में 63 फीसदी लोग ये मानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीतेगी. 9 फीसदी मानते हैं कि कांग्रेस जीतेगी और 19 फीसदी लोगों का मानना है कि AAP जीत सकती है. गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसको लेकर भी ओपिनियन पोल सामने आये हैं.
उत्तर गुजरात में किसे कितनी सीटें?
उत्तर गुजरात में सीटों के मामले में बीजेपी को 20-24 सीटें, कांग्रेस को 8-12 सीटें, आप को 0-1 सीटें और अन्य को 0-1 सीटें मिल सकती है.
दक्षिण गुजरात में किसे कितनी सीटें?
बीजेपी के खाते में 27-31, कांग्रेस 3-7, आम आदमी पार्टी 0-2 और अन्य के खाते में 0-1 सीटें आ सकती हैं.
सौराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?
सौराष्ट्र में बीजेपी को 38-42 सीटें, कांग्रेस को 11-15 सीटें, आप को 0-1 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती है.
मध्य गुजरात में किसे कितनी सीटें?
मध्य गुजरात में बीजेपी के खाते में 46-50 सीटें, कांग्रेस 10-14, आप 0-1 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें आने की संभावना है.
क्या बीजेपी तोड़ पायेगी अपना रिकॉर्ड?
सी-वोटर के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में बीजेपी का वोट प्रतिशत 47 फीसदी है, कांग्रेस का 32 फीसदी, आप का 17 फीसदी और अन्य का 4 फीसदी है. अब अगर गुजरात में सभी सीटों की बात करें तो गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 135-143 सीटें आ सकती है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 36-44, आप के खाते में 0-2 सीटें और अन्य के खाते में 0-3 सीटें आ सकती है. गुजरात के इस ओपिनियन पोल में सी-वोटर के सर्वे के अनुसार बीजेपी को बंपर बढ़त मिल सकती है और गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी खुद अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है.