Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. गुजरात में चुनाव की तारीखों का सभी पार्टियों को बेसब्री से इंतजार है. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि, क्या पीएम मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर आप ने सेल्फ गोल किया? जानिए सर्वे में लोगों ने क्या जवाब दिया है.
 
सर्वे में सामने आये चौंकाने वाले नतीजे
सी-वोटर ने लोगों से एक सर्वे में सवाल किया कि, क्या पीएम मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर आप ने सेल्फ गोल किया? 58 फीसदी लोगों ने इसका जवाब 'हां' में दिया है. मतलब 58 फीसदी जनता ये मानती है कि पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर आप ने सेल्फ गोल कर दिया है. मतलब कि उन्हें नुकसान हो सकता है. वहीं, 42 फीसदी लोगों ने इसका जवाब 'नहीं' में दिया है. मतलब 42 फीसदी जनता ये मानती है कि पीएम मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर आप ने सेल्फ गोल नहीं किया है. मतलब उन्हें नुकसान नहीं होने की संभावना है.


क्या था मामला?
बता दें, गुजरात में आप प्रमुख गोपाल इटालिया के कई वीडियो सामने आए थे. इस वीडियो में उन्होंने कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन के खिलाफ अपशब्द कहे थे. वीडियों सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा था. वहीं, गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग ने इन वीडियो के संदर्भ में समन भी जारी किया था.


गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला?
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 इस बार आम आदमी पार्टी के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हमेशा से गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही कड़ा मुकाबला होता आया है, लेकिन इस बार आप की एंट्री से ये मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. एक तरफ जहां आम आदमी जल्दी-जल्दी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है तो वहीं पीएम मोदी और अमित शाह लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. वोटरों के बीच पकड़ मजबूत करने के लिए कांग्रेस भी अब गुजरात में 'परिवर्तन संकल्प' यात्रा निकालने वाली है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly Elections: गुजरात के लिए 'मिशन 2022' की तैयारी में कांग्रेस, शंकर सिंह वाघेला के बेटे पार्टी में हुए शामिल


Botad News: बोटाद में महिला के साथ हुई दरिंदगी, गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस