Gujarat Assembly Election 2022: मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है। AICC मुख्यालय का दौरा करने से पहले, खरगे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. खरगे 24 साल बाद कांग्रेस पार्टी के पहले गैर-गांधी अध्यक्ष बने हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद गुजरात चुनाव के संबंध में एक बैठक भी की. बता दें, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है और सर्वे में ये पता लगाया है कि मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से गुजरात में पार्टी को फायदा होगा या नहीं?
खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पार्टी को होगा फायदा?
मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के नए-नए अध्यक्ष बने हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को पार्टी के शीर्ष पद की दौड़ में भारी अंतर से हराया है। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर के सर्वे में चौंका देने वाले नतीजे सामने आये हैं. सी-वोटर ने पूछा कि, मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से गुजरात में पार्टी को होगा फायदा?
इस सर्वे को लेकर गुजरात की 44 फीसदी जनता ने 'हां' में जवाब दिया है, और 56 फीसदी जनता ने 'नहीं' में जवाब दिया है. मतलब गुजरात की 44 फीसदी जनता को लगता है कि गुजरात में कांग्रेस को फायदा होगा और 56 फीसदी जनता को लगता है कि कांग्रेस को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
कांग्रेस-बीजेपी जल्द कर सकती है उम्मीदवारों का एलान
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी अब तक उम्मीदवारों की 7 लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक एक भी उम्मीवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने से पहले कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुटी है. एक तरफ जहां बीजेपी अपने सम्भावित उम्मीदवारों के बारे में पार्टी के नेताओं से ले रही है तो वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: