Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान का सभी पार्टियों को बड़ी बेसब्री से इंतेजार है. गुजरात में तमाम पार्टियां अपनी जमीन मजबूत मजबूत करने में जुटी हुई है. गुजरात में कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया है.
गुजरात में आक्रामक होती AAP
गुजरात में जिस हिसाब से आम आदमी पार्टी आक्रमण होकर चुनाव प्रचार कर रही है उससे राजनीतिक समीकरण प्रभावित होने के आसार दिखने लगे हैं. इस बीच अब बड़ा सवाल ये है कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी मजबूत होती है तो कांग्रेस को इसका कितना नुकसान हो सकता है? आम आदमी पार्टी के विवादित बयानों को लेकर जनता के बीच किस तरह का मूड बन रहा है सर्वे में इसी सब सवालों के जवाब जनता से लिए गए हैं. आइये सर्वे में देखते हैं कि इसके नतीजे क्या कहते हैं.
गुजरात में आप ने झोंकी ताकत
गुजरात में आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने अपने सर्वे में ये पता लगाया है कि गुजरात में आप की एंट्री से कांग्रेस को कितना नुकसान हो सकता है.
गुजरात में आप की वजह से कांग्रेस को कितना होगा नुकसान?
इस सर्वे के जवाब में गुजरात की 44 फीसदी जनता ने ये माना की कांग्रेस को बहुत नुकसान हो सकता है, वहीं 33 फीसदी लोगों ने माना की कांग्रेस को थोड़ा नुकसान हो सकता है और अन्य 23 फीसदी लोगों का मानना है कि आप की एंट्री से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: