ABP News C-Voter Survey: गुजरात चुनाव में ओवैसी की एंट्री से मुस्लिम वोटर्स पर कितना पड़ेगा असर? सर्वे में हुआ खुलासा
Gujarat Election: गुजरात में जल्द चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. सी-वोटर ने सर्वे में ये पता लगाया कि, क्या गुजरात में ओवैसी का मुस्लिम वोटरों में प्रभाव है? इसको लेकर ये नतीजे आये हैं.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते के आखिरी तक गुजरात चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले गुजरात में तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात विधानसभा का चुनाव 2 चरणों में हो सकता है. गुजरात में अभी चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान नहीं किया गया है. गुजरात में होने वाले चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि, 'क्या ओवैसी का गुजरात के मुस्लिम वोटरों में प्रभाव है?' इसको लेकर चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं.
क्या ओवैसी का गुजरात के मुस्लिम वोटरों में प्रभाव है?
गुजरात में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अब विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की भी एंट्री हो चुकी है. हालांकि गुजरात में अभी तक ये मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.
सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए किये गए सर्वे में गुजरात के लोगों से सवाल पूछा कि, 'क्या ओवैसी का गुजरात के मुस्लिम वोटरों में प्रभाव है?' इसपर गुजरात की 31 फीसदी जनता ने 'हां' में जवाब दिया, वहीं 69 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया है. मतलब सर्वे से ये पता चलता है कि गुजरात में 69 फीसदी लोग ये मानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में ओवैसी का मुस्लिम वोटरों में प्रभाव नहीं है.
AIMIM ने जारी की है दो उम्मीदवारों की लिस्ट
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अहमदाबाद के बापूनगर से शाहनवाज खान पठान को और सूरत के लिंबायत से अब्दुल बशीर शेख को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, "गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम के दो उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. 49-बापूनगर से शाहनवाज खान पठान (सिबू भाई) और 163-लिंबायत से अब्दुल बशीर शेख. इंशाअल्लाह, एआईएमआईएम गुजरात के लोगों को एक मजबूत स्वतंत्र राजनीतिक आवाज देगी."
ये भी पढ़ें: