ABP C-Voter Opinion Polls: गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जायेंगे. पहले चरण के लिए एक और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान कराये जाएंगे. गुजरात चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने ये पता लगाया है कि गुजरात चुनाव में ओवैसी द्वारा उठाते गए 'स्लॉटर हाउस' के मुद्दे का गुजरात चुनाव पर असर पड़ेगा या नहीं. सी-वोटर (C-Voter) ने सर्वे में लोगों से सवाल पूछा कि, ओवैसी के स्लॉटर हाउस वाले दांव का चुनाव पर असर होगा?. आइये जान लेते हैं इस सर्वे के क्या नतीजे सामने आये.
ओवैसी के स्लॉटर हाउस वाले दांव का चुनाव पर असर होगा
एबीपी न्यूज़ के लिए किये गए इस सर्वे में सी-वोटर ने गुजरात की जनता से ये सवाल पूछा कि, 'ओवैसी के 'स्लॉटर हाउस' वाले दांव का चुनाव पर असर होगा?' गुजरात की 24 फीसदी जनता ने इस सर्वे का जवाब हां में दिया है. मतलब गुजरात की 24 फीसदी जनता ये मानती है कि ओवैसी द्वारा उठाये गए स्लॉटर हाउस के मुद्दे का असर चुनाव पर हो सकता है. गुजरात की 76 फीसदी जनता ने इस सर्वे का जवाब ना में दिया है. मतलब गुजरात की 76 फीसदी जनता ये मानती है कि गुजरात चुनाव में स्लॉटर हाउस वाला मुद्दा कोई असर नहीं डालेगा.
AIMIM ने उतारे अपने उम्मीदवार
गुजरात में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ओवैसी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की है. एआईएमआईएम ने कहा कि कल्पेशभाई सुंधिया वडगाम से चुनाव लड़ेंगे, अब्बासभाई नोदसोला सिद्धपुर से चुनाव लड़ेंगे और जैनबीबी शेख वेजलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: