Gujarat Opinion Poll: गुजरात में कैसा रहा मुख्यमंत्री का कामकाज? इतने फीसदी मान रहे खराब, सर्वे में मिला ये जवाब
ABP News C-Voter Survey: गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव है. चुनाव से पहले सी-वोटर ने सर्वे में ये पता लगाया कि, गुजरात में सीएम का कामकाज कैसा रहा. जानिए सर्वे के नतीजे.
Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात में सी-वोटर (C-Voter) ने एबीपी न्यूज़ के लिए मुख्यमंत्री के कामकाज को लेकर भी एक सर्वे (Survey) किया है. सी-वोटर ने सर्वे में ये पता लगाया है कि, गुजरात (Gujarat) में मुख्यमंत्री का कामकाज कैसा रहा. सर्वे में ये सवाल पूछा गया कि, गुजरात में कैसा रहा मुख्यमंत्री का कामकाज? इस सर्वे में जनता ने अपने मन की बात कही है. बता दें, गुजरात में पिछले कई सालों से बीजेपी की सरकार है और भूपेंद्र पटेल यहां के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में गुजरात की जनता के लिए ये सर्वे खास हो सकता है.
गुजरात के सीएम का कामकाज कैसा?
गुजरात में सीएम के कामकाज को लेकर सर्वे के नतीजे काफी चौंका देने वाले हैं. गुजरात की 46 फीसदी जनता गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के कामकाज को अच्छा मान रही है. गुजरात की 26 फीसदी जनता सीएम भूपेंद्र पटेल के काम को औसत मान रही है और 27 फीसदी ऐसे लोग भी हैं जो सीएम के कामकाज को खराब मान रहे हैं.
गुजरात में कब है चुनाव?
गुजरात (Gujarat) में दो चरणों में चुनाव कराए जायेंगे. गुजरात के सियासी मैदान में इस बार कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सियासी मैदान में इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. गुजरात में 1600 से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आठ दिसंबर को होगा जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. इस दिन पता चलेगा कि गुजरात का सीएम कौन होगा. गुजरात में आप ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम फेस बनाया है तो वहीं बीजेपी ने कहा है कि गुजरात में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के सीएम होंगे.
ये भी पढ़ें: