Gujarat Opinion Poll: गुजरात में सीएम के तौर पर किसे पसंद कर रहे हैं लोग, इशुदान गढ़वी या भूपेंद्र पटेल? सर्वे में मिला जवाब
Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात में चुनाव से पहले सी-वोटर के सर्वे में ये सामने आया कि गुजरात की जनता सीएम के तौर पर किसे पसंद कर रही है. जानिए किसे कितने प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं.
ABP News C-Voter Survey: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है और अपनी-अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. गुजरात में एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने फाइनल सर्वे किया है. सी-वोटर ने सर्वे में ये पता लगाया है कि, गुजरात की जनता सीएम के तौर पर किसे पसंद कर रही है. इस सर्वे में कई ऑप्शन देकर गुजरात की जनता से सीएम की पसंद को लेकर जवाब लिया गया. जानिए इस सर्वे में क्या सामने आया.
गुजरात में सीएम की पसंद कौन?
गुजरात में सी-वोटर के सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं. गुजरात की जनता ने सीएम की पसंद को लेकर अपने दिल की बात कही है. गुजरात की 4 फीसदी जनता ने गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम लिया है. गुजरात में सबसे ज्यादा सीएम की पसंद के तौर के पर वर्तमान मुख्यमंत्री को देखा जा रहा है. गुजरात की 39 फीसदी जनता ने भूपेंद्र पटेल का नाम लिया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आप के सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी हैं. 24 फीसदी ने इनका नाम लिया है. पांच फीसदी विजय रूपानी, भरत सिंह सोलंकी को पांच फीसदी, शक्ति सिंह गोहिल को चार फीसदी, अर्जुन मोढ़वाडिया को पांच फीसदी, हार्दिक पटेल को 2 फीसदी, सीआर पाटिल दो फीसदी, जगदीश ठाकोर को पांच फीसदी और अन्य का नाम लेने वाले पांच फीसदी हैं.
गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज है. गुजरात में इस वक्त वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल हैं. आम की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में आम आदमी पार्टी पहली बार पूरी ताकत से सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गुजरात कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. इस बार गुजरात में कांग्रेस कैसा परफॉर्मेंस देती है ये तो आठ दिसंबर को पता चलेगा जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें: