'मेरी भाभी से दूर रहना', चेतावनी सुनकर भड़का शख्स, दे डाली सीरियल ब्लास्ट की धमकी
Gujarat News: आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जांच में सामने आया कि आरोपी उस शख्स को झूठे आरोपों में फंसाना चाहता था जिसने उसे अपनी भाभी से दूर रहने की चेतावनी दी थी.
!['मेरी भाभी से दूर रहना', चेतावनी सुनकर भड़का शख्स, दे डाली सीरियल ब्लास्ट की धमकी Accused arrested for threatening serial blasts in Gujarat Ahmedabad on Republic Day 'मेरी भाभी से दूर रहना', चेतावनी सुनकर भड़का शख्स, दे डाली सीरियल ब्लास्ट की धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/fec8b3e187551a5a6a8b9c3b3314720c1675176062328340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ahmedabad News: गणतंत्र दिवस के मौके पर गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में कथित तौर पर सीरियल ब्लास्ट (Serial Blasts) की धमकी देने के आरोप में गुजरात पुलिस ने एक 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान आशीष कुमार दुसाध के रूप में हुई है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपी का मकसद उस शख्स को फंसाना था जिसने उसे अपनी भाभी से दूर रहने की चेतावनी दी थी.
दूसरे शख्स को फंसाने के लिए रची थी साजिश
जांच में पता चला कि बम ब्लास्ट की धमकी का खत आशीष कुमार ने ही लिखा था और उसमें उसमें अपनी पहचान प्रकाश पासवान के रूप में उजागर की थी. प्रकाश पासवान वही शख्स था जिसने आशीष कुमार को अपनी भाभी से दूर रहने की चेतावनी दी थी. आशीष कुमार उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है. जांच के बाद आशीष कुमार को गुजरात के खेड़ा जिले के बरेजा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि 24 जनवरी को अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के ऑफिस को एक चिट्ठी प्राप्त हुई थी, चिट्ठी भेजने वाले ने गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और अन्य जगहों पर बम ब्लास्ट करने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि हाथ से लिखी इस चिट्ठी में आरोपी ने अपनी पहचान ओम प्रकाश पासवान के रूप में उजागर की थी, यही नहीं उसने अपना फोन नंबर भी उसमें लिखा था. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिंक जांच में सामने आया है कि पासवान बलिया का रहने वाला है और अपने भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अहमदाबाद के ईसनपुर इलाके में रहता है.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच कराई तो उसे इस मामले में आशीष कुमार की संलिप्तता का पता चला, इसके बाद पुलिस नेआशीष कुमार को अहमदाबाद के बरेझा गांव से धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि वह एक टेक्साइल फेक्ट्री में काम करता है. पुलिस ने बताया कि जब दुसाध कुछ समय पहले बलिया में एक पैथोलॉजी लैब में बतौर पीआरओ काम करता था, तब पासवान अपनी भाभी को उस लैब में गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए लेकर गया था, उसके बाद उसने उसकी भाभी को बार-बार फोन करना शुरू किया. जब यह बात पासवान को पता चली तो उसने आशीष कुमार को धमकाया और अपनी भाभी से दूर रहने को कहा.
साल 2008 में अहमदाबाद में हुए थे सीरियल बम ब्लास्ट
इसके बाद 20 जनवरी को आशीष कुमार अहमदाबाद आया और उसने पासवान को झूठे केस में फंसाने की साजिश रची. बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 20 सीरियल ब्लास्ट हुए थे जिसमें लगभग 56 लोगों की जान चली गयी थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें:
Gujarat New DGP: गुजरात पुलिस के 'बॉस' का नाम फाइनल, विकास सहाय बने इन-चार्ज डीजीपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)