Gujarat Dhandhua Hatyakand: गुजरात में किशन भारवाड़ की हत्या के बाद होने वाली हिंसा और नफरत रोकने के लिए गुजरात के नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखा है और कहा है कि सोशल मीडिया पर कथित नफरत फ़ैलाने वाले संदेशों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाए.


इन लोगों ने पत्र पर किए हस्ताक्षर


गुरुवार को संबंधित नागरिकों की ओर से भूपेंद्र पटेल को संबोधित पत्र पर अधिकार कार्यकर्ता फादर सेड्रिक प्रकाश, अधिवक्ता आनंद यागनिक कार्यकर्ता शमशाद पठान, मुजाहिद नफीस, अंबरीश मेहता भार्गव ओझा सहित अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं.


मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा वाले संदेशों को रोकने की बात कही


पत्र में लिखा है कि “हम, गुजरात के विभिन्न हिस्सों के नागरिकों का एक समूह, कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा धंधुका में किशन भारवाड़ की दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय हत्या के बाद, सोशल मीडिया पर भड़काऊ नफरत भरे संदेशों और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा के लिए सार्वजनिक आह्वान पर आपका ध्यान आकर्षित करेंगे.


आपको बता दें कि 30 वर्षीय किशन भारवाड़ की हत्या 25 जनवरी को कथित तौर पर दो लोगों ने उनके द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए आपत्तिजनक वीडियो के कारण धंधुका शहर में की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. बुधवार को एंटी टेररिज्म स्क्वायड ने 27 साल के किशन भारवाड़ की हत्या के मामले में ही आरोपियों के खिलाफ सख्त गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और गुजरात आतंकवाद और संगठित अपराध नियंत्रण (गुजसीटीओसी) अधिनियम लगाया दिया. यह यूएपीए धर्म से जुड़ी एक फेसबुक पोस्ट के बाद किये गए मर्डर और उसकी वजह से हुए दंगों के बाद लगाया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री