Gujarat Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात में तिरंगा यात्रा करने के दो दिन बाद आप ने गुजरात की इकाई भंग कर दिया है. आप गुजरात में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के पद को छोड़कर सभी राज्य समितियों और फ्रंटल समितियों को भंग कर दिया. आप गुजरात ने इस कदम को गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले उठाया है, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आप राज्य इकाई में बड़ा बदलाव करेगी. 


आप गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही पार्टी की तरफ से नई इकाई की घोषणा होगी. इस दौरान गोपाल इटालिया ने प्रदेश कार्यकारिणी के सभी निवर्तमान पदाधिकारियों एवं अन्य समितियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी राज्य चुनाव को जीतने के लिए पूर्ण प्रयास करने के लिए नए तरीके से इकाई को तैयार किया जाएगा. 


Gujarat Election: सीएम केजरीवाल ने मेहसाणा में निकाली तिरंगा यात्रा, बोले- गुजरात बदलाव मांग रहा है


इस दौरान इटालिया ने कहा अभी तक संगठन का गठन राज्य के हर घर में पार्टी संदेश फैलाने के विचार या मकसद के साथ किया गया था, लेकिन अब चुनाव जीतने के उद्देश्य से नए संगठन का गठन किया जाएगा. हमने हाल ही में संपन्न परिवर्तन यात्रा के दौरान 182 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और हमें विश्वास है कि जल्द ही घोषित होने वाला नया ढांचा बहुत बड़ा होगा और राज्य में पार्टी की गतिविधियों में नई ऊर्जा देगा. बता दें कि गुजरात आप में कार्यकारिणी में लगभग 100 सदस्य और मीडिया सेल, कानूनी समिति, महिला प्रकोष्ठ, किसान विंग, एससी / एसटी सेल और ओबीसी सेल जैसे फ्रंटल संगठनों में सैकड़ों अन्य सदस्य थे. अब आप ने राज्य कार्यकारिणी के अलावा जिला और तालुका समितियों को भी भंग कर दिया गया है.


Gujarat Assembly Election: गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, मनीष सिसोदिया ने किया एलान