Ahemdabad News: गुजरात विश्वविद्यालय में रविवार को कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में गुजरात विश्वविद्यालय के Start-Up and Entrepreneurship Council (GUSEC) डिपार्टमेंट ने एक प्लेटफार्म लांच किया है. इस प्लेटफार्म को गुजरात एंजेल रिसोर्सेज एंड वेंचर इन्वेस्टमेंट (GARVI) नाम से जाना जाएगा. यह प्लेटफार्म स्टार्ट-अप और निवेशकों के बीच की खाई को कम करने का काम करेगा.


यह प्लेटफार्म कई व्यसायियों के लिए गाइडेंस का भी काम करेगा. वो व्यवसायी जो स्टार्ट-अप में निवेश करना चाहते हैं और बाजार के साथ इंनवेस्टमेंट की बारीकियों को जानना चाहते हैं. यहां स्टार्ट-अप में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 10 लाख है. कोशिश यह रहेगी की गुजरात के साथ-साथ पूरे भारत में स्टार्ट-अप निवेश फंड में एक नई लहर आए. GUSEC वेबसाइट में एक गूगल फार्म है जहां से स्टार्ट-अप GARVI का हिस्सा बनने के लिए लोग संपर्क कर सकते हैं.


मंत्री ने की छात्रों से बातचीत


कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने युवा भारत के लिए नया भारत विषय पर गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत की और कहा ''सरकार जल्द ही युवाओं के लिए देश में स्टार्ट-अप को बढ़वा देने के लिए डिजीटल इंडिया स्टार्ट-अप हब के लिए योजना बना रही है.''


डिजीटल कौशल सीखने पर दिया जोर


राजीव चंद्रशेखर ने डिजीटल अर्थव्यवस्था के लिए डिजीटल कौशल सीखने के लिए जोर दिया. मंत्री का कहना है हमारे स्टार्ट-अप और इंवेस्टर भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर ओर डिजीटल अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की ओर ले जाएंगें. 


ये भी पढ़ें- 


Mathura News: मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को शुद्ध करने की उठी मांग, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर



Muzaffarnagar News: बीकेयू में फूट के बाद बढ़ीं राकेश टिकैत और नरेश टिकैत की मुश्किलें, लगा ये बड़ा आरोप