Ahmedabad Hit And Run Case: शहर में एसजी हाईवे पर अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पीड़ित परिवारों ने रविवार देर शाम दो चालकों के खिलाफ तेज गति से वाहन चलाने और दो लोगों की जान लेने की शिकायत दर्ज कराई है. पहली घटना में चांदखेड़ा क्षेत्र निवासी व रेल कर्मचारी मुकेश गोस्वामी पाकवां चौक की ओर जा रहे थे, तभी एसजी हाईवे पर एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. मुकेश को सोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई. अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एसजी हाईवे ट्रैफिक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सोला पुल पर रविवार शाम को एक पिलर सवार गर्म कंक्रीट मिक्सर ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे सौरभ गौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त सोनू ओझा मामूली रूप से घायल हो गया. ट्रैफिक पुलिस दो दोषी ट्रक चालकों की तलाश कर रही है. पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस जल्द ही दोनों चालकों का पता लगा लेगी.
Anand News: आणंद में बेखौफ होते बदमाश, विरसाड थाने से गांजे की चार बोरी हुई चोरी, लाखों में थी कीमत
गुजरात में दिवाली से पहले हादसों में इजाफा
जीवीके इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (ईएमआरआई) के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में सोमवार को दिवाली मनाए जाने के साथ-साथ त्योहार पूर्व समारोहों के बीच राज्य में पहले से ही जलने और सड़क दुर्घटनाओं के लिए आपातकालीन कॉलों में वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें, ईएमआरआई (EMRI) वो संस्था है जो गुजरात में एम्बुलेंस का प्रबंधन करता है.
23 अक्टूबर को, नियमित दिनों की तुलना में सड़क हादसे के मामलों में लगभग 50 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि एक नियमित दिन में दर्ज किए गए औसत छह मामलों के बजाय जलने के 16 मामले दर्ज किए गए. एक दिन में औसतन 424 मामलों की तुलना में पूरे गुजरात में वाहन दुर्घटना के 621 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: