Ahmedabad Airport: एयरपोर्ट पर शख्स को आया हार्ट अटैक, अधिकारी ने ऐसे बचाई जान, आप भी इन बातों का रखें ख्याल
Whats is CPR: अहमदाबाद के एयरपोर्ट एक वरिष्ठ नागरिक को अचानक दिल का दौरा पड़ा. अधिकारी ने मौके पर सीपीआर देकर उस शख्स की जान बचाई. आप भी जान लीजिये हार्ट अटैक के क्या लक्षण होते हैं.
![Ahmedabad Airport: एयरपोर्ट पर शख्स को आया हार्ट अटैक, अधिकारी ने ऐसे बचाई जान, आप भी इन बातों का रखें ख्याल Ahmedabad airport person got heart attack CISF officer saved his life by cpr know its symptoms Ahmedabad Airport: एयरपोर्ट पर शख्स को आया हार्ट अटैक, अधिकारी ने ऐसे बचाई जान, आप भी इन बातों का रखें ख्याल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/33bea561a9f2cdfc189f87964ecaaff31671605283486359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sardar Vallabhbhai Patel International Airport: अहमदाबाद से एक वरिष्ठ नागरिक हैदराबाद जा रहे थे तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. हालात को देखते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उस शख्स को समय पर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर बचाया. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के एक सूत्र के अनुसार, जिस दिल का दौरा पड़ा उसका नाम नारायण चौधरी नाम था. उसकी उम्र लगभग 65 वर्ष बताई गई. ये व्यक्ति अपनी सुरक्षा जांच के बाद बैठा हुआ था, तभी उसे बेचैनी महसूस हुई और वह बेहोश हो गया. चौधरी के साथ उनकी पत्नी भी थीं. यात्री की स्थिति की सूचना तुरंत परिसर में मौजूद सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर कपिल राघव को दी गई.
अधिकारी ने सीपीआर देकर बचाई जान
सूत्र ने कहा कि राघव ने उन्हें सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया. बता दें, ये एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की सांस या दिल रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है. हवाई अड्डे के एक सूत्र ने कहा कि चौधरी हैदराबाद जा रहे थे. “वह उड़ान के लिए इंतजार कर रहे थे जब सुबह करीब 8 बजे यह घटना हुई. सीआईएसएफ अधिकारी ने उनकी समय-समय पर मदद की, जब तक कि चिकित्सा सहायता नहीं आई. यात्री को बाद में एंबुलेंस से अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कराया गया.'
हार्ट अटैक के लक्षण
क्या है हार्ट अटैक? मेडिकल की भाषा में कहें तो हार्ट अटैक को मायोकार्डियल इनफार्क्शन (Myocardial infarction) के रूप में जाना जाता है. दिल का दौरा एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आमतौर पर हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति करने वाली धमनी पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण अचानक खून की सप्लाई बंद कर देती है. हार्ट अटैक का सबसे आम लक्षण है छाती में दर्द या किसी प्रकार की परेशानी. डॉक्टर के अनुसार हार्ट अटैक के अन्य संकेत भी होते हैं जैसे की- शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द, सीने में दर्द, बेचैनी, बहुत ज्यादा ठंडा पसीना आना, अचानक चक्कर आना, दिल की धड़कन का बढ़ना या कम होना, खांसी और जुकाम का ठीक न होना आदि कई लक्षण हैं.
हार्ट अटैक का जोखिम
दिल का दौरा पड़ने के पीछे कई जोखिम कारक हो सकते हैं. उनमें से कुछ इस प्रकार हैं. जैसे की, आयु, आनुवांशिक प्रवृत्ति, हाई ब्लड प्रेशर, खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का उच्च स्तर, मोटापा, डायबिटीज, तनाव, धूम्रपान आदि.
हार्ट अटैक का इलाज
हार्ट अटैक के मरीज ईसीजी, ब्लड टेस्ट, इकोकार्डियोग्राफी, एंजियोग्राम, कार्डिएक सीटी या एमआरआई जरूर करवाएं. अगर आप हार्ट अटैक या इसके लक्षण महसूस कर रहे हैं तो आज ही डॉक्टर से मिले और अपना पूरा टेस्ट जरूर कराएं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)