Sabarmati Railway Station: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि साबरमती (Sabarmati) और अहमदाबाद (कालूपुर रेलवे स्टेशन) के दो रेलवे स्टेशनों का पूरी तरह से पुनर्विकास किया जाएगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साबरमती मल्टीमॉडल हब (Sabarmati Multimodal Hub) का दौरा करने के बाद कहा, "इन्हें रूफ प्लाजा और कॉनकोर्स के साथ आधुनिक स्टेशनों में पुनर्विकास किया जा रहा है, जो साबरमती में बुलेट ट्रेन (Bullet Train), भारतीय रेलवे, अहमदाबाद मेट्रो और बीआरटीएस के यात्रियों को जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 तक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multimodal Transport Hub) बनकर तैयार हो जाएगा.


साबरमती रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की मंजूरी
उन्होंने पिछले महीने केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) की घोषणा को भी दोहराया कि कालूपुर में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad Railway Station) को मोढेरा (Modhera) में सूर्य मंदिर की वास्तुकला के आधार पर पुनर्विकास किया जाएगा. “काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. परियोजना मंजूरी के लिए कैबिनेट में जा रही है.” साबरमती रेलवे स्टेशन (Sabarmati Railway Station) के पुनर्विकास के लिए मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.


Gujarat News: गुजरात के तट पर 200 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, पकड़े गए छह पाकिस्तानी नागरिक


क्या बोले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad Railway Station) के करीब मौजूदा "झुलता मीनारा" या हिलती मीनार को भी पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन में एकीकृत किया जाएगा. मंत्री ने साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में कार्यकर्ताओं से बातचीत की. बुलेट ट्रेन (Bullet Train) परियोजना की प्रगति के बारे में बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 80 किलोमीटर मार्ग पर खंभे खड़े कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद राज्य में लंबित मुद्दों का समाधान हो गया है."


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात के तट पर 200 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, पकड़े गए छह पाकिस्तानी नागरिक