Arvind Kejriwal Roadshow in Ahmedabad: गुजरात में आम आदमी पार्टी का रोड शो, केजरीवाल बोले- 'हमें एक मौका दें'
Arvind Kejriwal Roadshow: अरविंद केजरीवाल के रोड शो की शुरुआत निकोल से हुई. इस रोड शो के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में बड़ी जीत के बाद अब हम गुजरात की तैयारी कर रहे हैं.
Arvind Kejriwal Roadshow in Ahmedabad: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अहमदाबाद में रोड शो किया. अरविंद केजरीवाल के रोड शो की शुरुआत निकोल से हुई. रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दें. वहीं रोड शो के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में बड़ी जीत के बाद अब हम गुजरात की तैयारी कर रहे हैं.
'अब हम गुजरात की तैयारी कर रहे हैं'
अहमदाबाद में रोड शो कर रहे अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सुबह पहले साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां जाकर चरखा भी चलाया. इसके बाद शाम 4 बजे उन्होंने रोड शो शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले कि हमने पंजाब में झंडे गाड़े हैं, अब दिल्ली और पंजाब तो हो गया, अब हम गुजरात की तैयारी कर रहे हैं." उन्होंने आगे इंकलाब ज़िंदाबाद के नारे लगाए और अहमदाबाद में AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो किया.
'गुजरात में पर्यटक आते हैं और चले जाते हैं'
इसी के साथ गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, "गुजरात हर मेहमान का स्वागत करता है. गुजरात में पर्यटक आते हैं और चले जाते हैं. एक बड़े शहर का मेयर था जो गुजरात आया था." जीतू वाघानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता इसुदान गढ़वी ने कहा जीतू वाघानी निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं. मनुष्य को अपनी गरिमा और दूसरों की गरिमा को भी बनाए रखना चाहिए. किसी को नीचा दिखाना गुजरात की संस्कृति नहीं है.