Rajiv Gandhi Bhawan: बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता यहां कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन की दीवारों को फांद कर अंदर घुसे और इस पर काले रंग के पेंट में 'हज हाउस' लिख दिया. गुरुवार रात हुई इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने इसे कोई तीन-चार लोगों की करतूत बताया.


गुजरात कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "इस तरह की गतिविधियों से हमारी छवि खराब कर सत्ताधारी पार्टी मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है. भाजपा भूल जाती है कि गुजरात में बाढ़ की स्थिति से हजारों लोग पीड़ित हुए हैं." उन्होंने कहा कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है चाहे वह हिंदू हों या गैर-हिंदू. उन्होंने कहा कि पार्टी को केवल सत्ता में बने रहने की चिंता है, जिसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है.






Gujarat News: सीतलवाड़ और श्रीकुमार की जमानत याचिका पर बहस हुई पूरी, गुजरात सत्र न्यायालय ने सुरक्षित रखा आदेश


गुजरात में इस साल के अंत में होने हैं चुनाव


गुजरात में इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी गुजरात के लोगों को मुफ्त 300 यूनिट बिजली देने का वादा कर रही है तो वहीं बीजेपी भी जमीनी स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चाला रही है. इस चुनाव में कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस ने फैसला किया है कि, वो इस चुनाव में पीएम मोदी पर सीधा हमला करने से बचेगी.


ये भी पढ़ें:


36th National Games: गुजरात के मुख्यमंत्री ने नेशनल गेम्स का लोगो किया लॉन्च, जानें- कबसे हो रही है इसकी शुरुआत