Ahmedabad Bomb Blast: गुजरात पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद शहर में सिलसिलेवार बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय को दो दिन पहले मिले एक पत्र के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें सिलसिलेवार बम विस्फोटों की धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा कि पत्र के बाद अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सतर्क हो गयी थी.
बम बिस्फोट की दी थी धमकी
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पत्र भेजने वाले ने गुरूवार को गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी. जांच के बाद चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.’’ इस मामले में तीन लोगों को अहमदाबाद से हिरासत में लिया गया था, वहीं ओमप्रकाश नाम के चौथे व्यक्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलिया जिले से पकड़ा था.
भारत की समृद्ध विविधता को दर्शाने वाली गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन गुरूवार को देश भर में किया गया तथा इस दौरान विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और विकास के एजेंडे को रेखांकित किया. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोटाद में तिरंगा फहराया. शहर में एक खुले मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मुख्य सचिव पंकज कुमार और पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया भी शामिल हुए.
गुजरात पुलिस, भारतीय तटरक्षक, सीमा सुरक्षा बल, चेतक कमांडो, राज्य रिजर्व पुलिस और श्वान दस्ते की विभिन्न टुकड़ियों ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया. समारोह में आगंतुकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुलिसकर्मियों के हैरतंगेज कारनामे भी देखे. गुजरात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने राजधानी गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया. विभिन्न जिला मुख्यालयों में मंत्रियों, विधायकों और अन्य नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
ये भी पढ़ें: Surat Fire: सूरत के कार शोरूम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद