Ahmedabad News: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा (Prana Pratishtha) का समय अब नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में अन्य राज्य भी अलग-अलग तरीकों से इससे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं राम भक्तों के स्वागत सत्कार की तैयारी है तो कहीं से रामलला के भोज का सामान भेजा जा रहा है. इसी बीच गुजरात ने भी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पहले रामलला को गिफ्ट दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने शहर के विभिन्न पुलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों के नाम भगवान राम और रामायण के अन्य पात्रों और महाकाव्य में वर्णित स्थानों के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
उद्यानों, पुलों, झीलों को रामायण के पात्रों का नाम
निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दानी ने कहा कि यह कदम 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर उठाया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले AMC की स्थायी समिति की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. उन्होंने कहा, “11 मौजूदा उद्यानों, पुलों, झीलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को भगवान राम और रामायण के अन्य पात्रों का नाम देने का प्रस्ताव निकोल विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ओधव और विराटनगर वार्ड्स के स्थानीय बीजेपी पार्षदों द्वारा लाया गया था.”
ओधव में कई स्थानों को दिए गए ये नाम
बीजेपी के जगदीश विश्वकर्मा निकोल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जो गुजरात सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री हैं. ओधव में निगम के स्वामित्व वाले 'पार्टी प्लॉट' का नाम अब श्री राम पार्टी प्लॉट रखा गया है, जबकि उसी क्षेत्र में एक आवासीय सोसायटी के पास स्थित एक उद्यान का नाम शबरी वाटिका रखा गया है. विवाह जैसे सार्वजनिक समारोह आयोजित करने के लिए पार्टी प्लॉट किराए पर दिए जाते हैं. ओधव में अन्य स्थान जिन्हें नए नाम दिए गए हैं उनमें - अयोध्या वन (उद्यान), लव-कुश झील, वाल्मिकी ऋषि पुस्तकालय और अर्बुदा देवी चौक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Gujarat Suicide: गुजरात के मोरबी में एक महिला और उसकी दो बेटियों ने की आत्महत्या, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश