Ahmedabad Flood News: पिछले वीकेंड में अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण, व्यापार, उद्योगों और सार्वजनिक संपत्ति के संबंध में 1,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सड़कों पर पानी भर जाने से राज्य भर में पूरी व्यवस्था बाधित हो गई है. इसके अलावा कॉमर्सियल परिसरों और ऑफिस के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है. व्यापारी और उद्योगपति अभी भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (GCCI) के अध्यक्ष पथिक पटवारी ने कहा, “सड़कों पर पानी भर जाने और परिवहन वाहनों के चलने में असमर्थ होने से लॉजिस्टिक सेक्टर काफी प्रभावित हुआ है.”


उन्होंने कहा, “यह राज्य भर में देखा जाने वाला एकमात्र बड़ा व्यवधान है. हालांकि शहर की सीमा के भीतर कॉमर्सियल कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित ऑफिस, दुकानों और गोदामों में रखे सभी उपकरण और स्टॉक के बह जाने से काफी नुकसान हुआ है.” पानी घटने के बाद ही नुकसान का पूरा आंकलन किया जा सकता है.


श्यामल चौराहे के पास पॉपुलर प्लाजा हुआ जलमग्न
पश्चिमी अहमदाबाद में श्यामल चौराहे के पास पॉपुलर प्लाजा जलमग्न हो गया है. जिसके परिणामस्वरूप लगभग 25 दुकानों में स्टॉक के साथ-साथ उपकरण और बुनियादी ढांचे के नुकसान की सूचना मिली है. खुदरा विक्रेताओं ने कहा कि प्रिंटिंग व्यवसाय को भी काफी नुकसान पहुंचा है. गुजरात ट्रेडर्स फेडरेशन (जीटीएफ) के अध्यक्ष जयेंद्र तन्ना ने कहा, "प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण की लागत लाखों में होती है. दुकानों को गंभीर नुकसान हुआ है."


Sanand News: साणंद में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, 3.4 करोड़ रुपये की 4.2 मेगा टन लाल चंदन की जब्त, एक गिरफ्तार


क्या बोले अहमदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष?
अहमदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष तन्ना ने कहा कि 1,200 करोड़ रुपये के नुकसान का लगभग 25 फीसदी छोटे व्यापारियों द्वारा दर्ज किया गया है जिनके पास बीमा कवर नहीं है. इसमें कटलरी, होजरी व्यवसाय, प्रिंटिंग प्रेस और अन्य व्यवसाय शामिल हैं. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि सरकार एक समिति बनाएगी और उनके नुकसान का आंकलन कर उनकी उचित भरपाई करेगी. शहर भर में कम से कम 1,500 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Visit PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी का 15 जुलाई का गुजरात दौरा हुआ स्थगित, सामने आई ये बड़ी वजह