Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद की एक सोसाइटी में बीती रात खौफ का माहौल बन गया, जब शराब के नशे में कई हथियारबंद युवकों ने मिलकर कैंपस में पत्थरबाजी और तलवारें चलाना शुरू कर दीं. मामला अहदमाबाद के चाणक्यपुरी इलाके का है. यहां के शिवम आर्केड में कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा कर दिया. सिक्योरिटी गार्ड ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन पर भी हमला किया.


इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सोसाइटी के कमेटी मेंबर्स ने जानकारी दी कि एक फ्लैट में कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे थे. नशे में धुत होकर वह घर से बाहर निकल आए और उत्पात मचाने लगे. जब सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाश भड़क और मामला उलझ गया. 


नशे की हालत में पत्थर और तलवारबाजी
नशे में धुत लोगों ने फोन कर अपने और साथियों को बुला लिया. इसके बाद कुछ ही देर में 25 से 30 लोग तलवार और लाठियां लेकर आए और सोसाइटी पर हमला कर दिया. गार्ड ने सोसाइटी का मेन गेट बंद कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने बाहर से ही अंदर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और तलवारे चलाने लगे. 


पुलिस ने संभाला मामला
सोसाइटी वालों के हाथ से जब मामला जाते हुए दिखने लगा तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मामला संभालने के बाद फ्लैट की जांच की, जहां से शराब की कई बोतलों बरामद हुईं. पुलिस ने जानकारी दी कि ये असामाजिक तत्व कुछ दिन पहले ही एक फ्लैट में किराये पर रहने आए थे. अपने दोस्तों को बुलाकर सभी ने शराब पार्टी की. इसके बाद नशे में अन्य लोगों को बुलाकर कमेटी मेंबर, सिक्योरिटी समेत सोसाइटी में रहने वाले बाकी लोगों पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले को नियंत्रण में लेकर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों के फ्लैट की तलाशी ली गई है.


वहीं, सोसाइटी के लोगों का ये भी आरोप है कि पुलिस से मदद मांगने पर उन्हें तुरंत जवाब नहीं मिला. बार-बार कंट्रोल रूम में फोन करने के बाद पुलिस 30 मिनट बाद आई. सोसाइटी मेंबर्स को करीब आधे घंटे तक डर के माहौल में रहना पड़ा.


यह भी पढ़ें: सोमनाथ मंदिर के पास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, 60 करोड़ की सरकारी जमीन से कब्जा हटाया, 135 लोग हिरासत में