Clash between BJYM And Congress in Ahmedabad: संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार (2 जून) को बवाल खड़ा हो गया. लोकसभा में राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय युवा जनता मोर्चा (BJYM) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. दोनों तरफ से पथराव भी किया गया.
अहमदाबाद के ज्वाइंट सीपी नीरज बडगुर्जर ने कहा, "दोनों गुट को पुलिस ने नियंत्रित कर लिया है. यहां शांति है. पुलिस ने उचित व्यवस्था की है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के बाद दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को पालडी इलाके से हिरासत में लिया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ के दौरान हमला करने का आरोप लगाया जबकि विपक्षी नेताओं ने सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं पर हिंसा करने का आरोप लगाया.
पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने की कोशिश के बावजूद कुछ लोग एक दूसरे पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. हिंसक झड़प के बाद पुलिस कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में दाखिल हुई और कई पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
गुजरात कांग्रेस ने इस झड़प को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. गुजरात कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''भाजपाई गुंडों का आतंक देखिए! कल ही राहुल गांधी जी ने कहा था बीजेपी ही हिंसा फैलाती हैं और आज बीजेपी की गुंडागर्दी देख लो! गुजरात कांग्रेस मुख्यालय में ये तोड़फोड़ निंदनीय है. ऐसे गुंड़ों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए.''
गुजरात कांग्रेस ने आगे ये भी कहा, ''हिंदू होने का मतलब है किसी पर हिंसा न करना. सबसे प्यार करना. ये हिन्दू होने की परिभाषा हैं पर बीजेपी की परिभाषा दंगाईयों की परिभाषा है.''
ये भी पढ़ें:
अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, फॉर्च्यूनर और थार के बीच हुई टक्कर, घटना में तीन की मौत