Hindu Refugees Get Indian Citizenship: शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति (Official Release) में कहा गया कि अहमदाबाद (Ahmedabad) के कलेक्टर संदीप सागले (Sandip Sagale) ने पाकिस्तान (Pakistan) से आए 17 हिंदू शरणार्थियों (Hindu Refugees) को भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) प्रदान की है. इस दौरान कलेक्टर ने शरणार्थियों (Refugees) से बातचीत भी की. पाकिस्तान (Pakistan) से आये सभी शरणार्थियों (Refugees) ने अहमदाबाद जिला प्रशासन (Ahmedabad District Administration) को उन्हें भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) देने में शीघ्रता दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है. पाकिस्तान से आये शरणार्थियों में से एक ने कहा कि, उन्हें "भारत में शांति" का अहसास हो रहा है.


कब मिलती है नागरिकता?


विज्ञप्ति के अनुसार नागरिकता अधिनियम के प्रावधानों के तहत सात या अधिक वर्षों से भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों को संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करने के बाद नागरिकता मिलती है.


Gujarat News: केवड़िया आदिवासियों ने पर्यटकों के खिलाफ असहयोग आंदोलन की दी धमकी, जानें- क्या है वजह?


पाकिस्तान से आए कितने शरणार्थियों मिली है नागरिकता?


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) प्राप्त करने वाले 87 फीसदी आवेदक पाकिस्तान (Pakistan) से हैं. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने एक दायर सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जवाब में इस बात का खुलासा किया है. पिछले पांच वर्षों में 5220 विदेशियों को भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) प्रदान की गई है, जिसमें 4552 (87 फीसदी) नए नागरिक पाकिस्तान (Pakistan) से हैं.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: सरकारी स्कूल में भगवत गीता को पढ़ाने की घोषणा, छात्रों के बीच बांटी जाएगी 50 लाख पुस्तिकाएं