Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद (Ahmedabad) में लगातार कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का ग्राफ बढ़ रहा है. रोजाना यहां कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. अहमदाबाद (Ahmedabad) में पिछले 24 घंटों में 230 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं. 230 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब एक्टिव केस (Active Case) की संख्या बढ़कर 1,275 हो गई है. यह शहर में 132 दिनों में दर्ज संक्रमणों की सबसे अधिक संख्या है.


ज्यादातर कोविड-19 मरीजों में फ्लू जैसे लक्षण


रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर कोविड-19 मरीजों में फ्लू जैसे लक्षण होते हैं. डॉक्टरों ने यह भी अनुरोध किया है कि ऐसे लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति को डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और खुद को आइसोलेट करना चाहिए. इस बीच, गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 529 नए मामले दर्ज हुए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. गुजरात में सक्रिय मामले (Active Case) की संख्या 2,914 रिपोर्ट की गई. इन 529 मामलों में से 99 सूरत से, 59 वडोदरा से, 20 वलसाड से और 13 कच्छ से सामने आये हैं.


National Games: आईओए का एलान, इस बार गुजरात करेगा राष्ट्रीय खेल की मेजवानी, जल्द होगी तारीखों की घोषणा


अहमदाबाद में कोरोना के मंगलवार के आंकड़ें


अहमदाबाद (Ahmedabad) में मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 211 मामले दर्ज किए थे, जो 131 दिनों या चार महीनों में सबसे अधिक थे. इसी तरह, गुजरात (Gujarat) में 475 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो 129 दिनों में सबसे अधिक थे.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: MLA सुरेश पटेल ने की पीएम मोदी की तारीफ, विकास कार्यों को गिनाया