Corona Update of Ahmedabad: अहमदाबाद में लगातार कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 44 पॉजिटिव मामले (Positive Case) मिले हैं. ये मामले पिछले 96 दिनों में सबसे अधिक हैं. 53 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ गुजरात में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या अब 363 हो गई है. अन्य मामलों में सूरत और वडोदरा शहरों में 7, राजकोट शहर में 3, अरावली और वलसाड में 2-2, और गांधीनगर शहर, आनंद, बनासकांठा, गिर सोमनाथ, मेहसाणा, राजकोट और साबरकांठा जिलों में 1-1 शामिल हैं.
12 जिलों में एक भी सक्रिय मामले नहीं
गुजरात के 33 में से केवल 12 जिलों में एक भी सक्रिय मामले नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सक्रिय मामलों में से कोई भी वेंटिलेटर पर नहीं है. गुजरात ने 24 घंटे में 1,520 को पहली खुराक और दूसरी खुराक के लिए 22,665 लोगों को कोरोना का टीका लगाया. कुल मिलाकर 5.39 करोड़ को पहली और 5.28 करोड़ को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके साथ ही राज्य में 19,673 व्यक्तियों को बूस्टर खुराक दी गई.
कोरोना संक्रमण से अब तक कितनी मौत हुई
अहमदाबाद में अब तक कोरोना संक्रमण से 3619 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं वडोदरा की बात करें तो यहां अब तक कोरोना संक्रमण से 921 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10941 है.
ये भी पढ़ें-