Ahmedabad Coronavirus News: शहर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी गई है. रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 156 नए मामले दर्ज किये गए हैं. शनिवार की बात करें तो शनिवार को रविवार की तुलना में अधिक कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले सामने आये थे. शनिवार को यहां कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 166 नए मामले दर्ज हुए थे. 117 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही शहर में एक्टिव केस (Active Case) 1,089 पहुंच गए. गुजरात में एक्टिव केसों की संख्या 2,463 है.


कहां से कितने मामले आए सामने?


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुल एक्टिव केसों में से 2 वेंटिलेटर पर थे. अहमदाबाद के अलावा, लगभग सभी अन्य शहरों में मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. सूरत शहर में रविवार को 79 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद वडोदरा शहर में 59, गांधीनगर शहर में 14, राजकोट शहर में 9 और भावनगर शहर में 5 मामले दर्ज किए गए.


Gujarat Riots 2002: कोर्ट ने सीतलवाड़ और पूर्व डीजीपी श्रीकुमार को दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा, जानें- क्या है आरोप?


अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या कम


गुजरात के 33 में से केवल 6 जिलों में अब शून्य एक्टिव केस हैं. विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गैर-शहरी क्षेत्रों में भी कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि अभी भी अस्पताल में मरीजों को कम भर्ती किया जा रहा है.


गुजरात में वैक्सीनेशन के आंकड़े


गुजरात में बीते 24 घंटे में 461 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 2,090 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. कुल मिलाकर, 5.4 करोड़ लोगों को पहली डोज और 5.32 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Politics: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, जोरों से चलाया जा रहा सदस्यता अभियान