Ahmedabad Corona News: अहमदाबाद (Ahmedabad) में रिपोर्ट किए गए नए कोविड (Coronavirus) मामलों की संख्या में सोमवार को एक बड़ी गिरावट देखी गई. कई क्षेत्रों में बाढ़ के कारण टेस्टिंग कम हुई है. कोरोना के ताजा मामलों में आई गिरावट का कारण इसे ही माना जा रहा है. अहमदाबाद (Ahmedabad) में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 255 नए मामले मिले थे. अहमदाबाद (Ahmedabad) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 185 मामले मिले हैं. इन मामलों में 27.5 फीसदी की कमी आई है.
गुजरात में भी कोरोना में मामलों में गिरावट
गुजरात (Gujarat) में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. गुजरात (Gujarat) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के दैनिक मामलों में 6.5 फीसदी की कमी आई है. गुजरात (Gujarat) में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 546 नए केस सामने आये थे. बीते 24 घंटे में गुजरात (Gujarat) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 511 नए केस मिले हैं.
गुजरात में कहां से कितने मामले आये सामने
गुजरात (Gujarat) में वैसे तो 40,000 रोजाना कोरोना टेस्टिंग की जाती है लेकिन पिछले सप्ताह अहमदाबाद (Ahmedabad) में 4,400 टेस्टिंग की तुलना में सोमवार को 3,586 टेस्टिंग और गुजरात (Gujarat) में 26,117 टेस्टिंग किए गये. दर्ज किए गए अन्य मामलों में सूरत शहर के 71, वडोदरा शहर के 40, मेहसाणा के 31 और गांधीनगर शहर के 21 मामले शामिल हैं. चार जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं है.
ये भी पढ़ें-