Ahmedabad Corona Update: कोरोना के नए मामलों में 28 फीसदी की गिरावट, सामने आए 57 केस
Ahmedabad Coronavirus Update: अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. अहमदाबाद में रविवार को कोरोना के 79 नए मामले सामने आये थे. सोमवार को मामलों की संख्या घटकर 57 हो गई है.
![Ahmedabad Corona Update: कोरोना के नए मामलों में 28 फीसदी की गिरावट, सामने आए 57 केस Ahmedabad Corona Update 28 percent drop in daily cases of covid 57 new cases found know active case Ahmedabad Corona Update: कोरोना के नए मामलों में 28 फीसदी की गिरावट, सामने आए 57 केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/c4ec5611613aeb825996acf343a4c4ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ahmedabad Coronavirus News: अहमदाबाद में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 79 नए मामले सामने आये थे. सोमवार को मामलों की संख्या घटकर 57 हो गई. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) में 28 फीसदी की गिरावट है. गुजरात ने भी रविवार को 140 मामलों से 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी. गुजरात में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 111 केस मिले थे. अहमदाबाद में सक्रिय मामलों (Active Case) की संख्या 462 तक पहुंच गई है, जबकि गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 832 एक्टिव केस हैं.
कहां से कितने केस मिले?
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में वडोदरा (Vadodara) शहर के 20, गांधीनगर (Gandhinagar) शहर के छह, राजकोट (Rajkot) शहर और गांधीनगर के पांच-पांच और सूरत (Surat) शहर के चार मामले शामिल हैं. 33 जिलों में से केवल 10 में कोई सक्रिय मामले नहीं हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े
राज्य ने सोमवार को कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine) की 28,679 खुराकें (Dose) दीं, जिनमें 1,216 लोगों को पहली खुराक और 17,292 एहतियाती खुराक (Precautionary Dose) शामिल हैं. राज्य में अब तक 11.05 करोड़ वैक्सीन की खुराकें (Dose) दी चुकी हैं. शहर के एक महामारी विज्ञानी (Epidemiologist) ने कहा कि, आशा की किरण यह है कि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति लगभग शून्य है. अगले कुछ दिन महामारी (Epidemic) की दिशा में महत्वपूर्ण रहेंगे.”
ये भी पढ़ें-
Ahmedabad News: अहमदाबाद में हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता जगदीश ठाकोर, बोले- 'दहशत में है बीजेपी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)