Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में कोरोना विस्फोट, मिले 62 नए केस, बीते 100 दिनों में सबसे अधिक
Ahmedabad CoronaVirus Update: अहमदाबाद में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आज 62 कोरोना के मामले दर्ज किये गए जो पिछले 100 दिनों में सबसे अधिक हैं. जानिए एक्सपर्ट ने टेस्टिंग को लेकर क्या कहा है.
![Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में कोरोना विस्फोट, मिले 62 नए केस, बीते 100 दिनों में सबसे अधिक ahmedabad corona update 62 new covid cases found it is highest in past 100 days know testing figure Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में कोरोना विस्फोट, मिले 62 नए केस, बीते 100 दिनों में सबसे अधिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/f80311c44855ade606adecd2a076ed46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ahmedabad Corona News: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. हर दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है. अहमदाबाद में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शहर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 100 दिनों में सबसे अधिक हैं. जिले में दो मामलों के साथ, जिले की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (Test Positivity Rate) 2.4 फीसदी थी जो कम से कम पिछले एक महीने में सबसे अधिक थी. पिछले सप्ताह 154 मामलों के मुकाबले साप्ताहिक वृद्धि 81 फीसदी थी. पिछले सात दिनों में 279 मामले दर्ज किए गए हैं.
पश्चिमी शहर के क्षेत्रों में मामले पूर्वी हिस्सों की तुलना में अधिक
शहर ने पिछले सात दिनों में राज्य के कुल टैली का 53 फीसदी किया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे शहर के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और मामलों की मैपिंग कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कोई निश्चित पैटर्न नहीं है लेकिन पश्चिमी शहर के क्षेत्रों में मामले पूर्वी हिस्सों की तुलना में अधिक हैं.
विशेषज्ञों ने कही ये बात
शहर के अलावा अन्य मामलों में वडोदरा शहर के 20, सूरत शहर के 9, गांधीनगर शहर के 4 और राजकोट शहर के 3 मामले शामिल हैं. ये इस बात को दर्शाता है कि नए मामले मुख्य रूप से शहरों पर केंद्रित हैं. विशेषज्ञों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में टेस्टिंग अधिक हो रहे हैं.
टीके के आंकड़ें
राज्य में 4,981 लोगों को पहली खुराक और 36,277 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, अब ये संख्या बढ़कर 5.4 करोड़ और 5.28 करोड़ हो गई है. राज्य में 40,095 लोगों को एहतियाती खुराकें (Precaution Doses) भी दी गई.
ये भी पढ़ें-
Gujarat News: उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचे गुजरात के विधायक, ई-विधानसभा के कामकाज का तरीका देखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)