Ahmedabad Corona Updates: अहमदाबाद में धीरे-धीरे अब कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले दिनों की तुलना में रोजाना आ रहे नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज हुई है. सोमवार को शहर में कोरोना संक्रमण के 150 नए मामले दर्ज किए गए हैं. रविवार को अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 203 नए मामले मिले थे. कोरोना संक्रमण के मामलों में 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. गुजरात में सोमवार को कोरोना संक्रमण 419 नए मामले सामने आए हैं, वहीं गुजरात में रविवार को कोरोना के 456 नए मामले सामने आए थे.  गुजरात में भी कोरोना के मामलों में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.


अहमदाबाद और गुजरात में कितने बचे एक्टिव केस?
अहमदाबाद में 37 दिनों और गुजरात में 42 दिनों के बाद नए मामलों की तुलना में उससे अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद एक्टिव केस (Active Case) की संख्या में भी काफी कमी आ गई. अहमदाबाद में 1,525 एक्टिव केस (Active Case) हैं. गुजरात में एक्टिव केस (Active Case) की सख्या 3,512 है. 


Gujarat News: क्राइम ब्रांच ने बीजेपी नेता की शराब पार्टी पर की छापेमारी, एक नाबालिग समेत 41 लोग किए गए गिरफ्तार


मेहसाणा में संक्रमण से एक की मौत
मेहसाणा में संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई है. सूरत में 87, वडोदरा में 28, भावनगर में 16 और गांधीनगर में 10 मामले मिले हैं. गुजरात में 24 घंटे में 8,391 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: विधानसभा चुनाव को लेकर चार घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक, पीएम मोदी को लेकर बनाई गई यह रणनीति