Ahmedabad Corona News: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की हुई मौत, जानें- पिछले छह दिनों के आंकड़े
Ahmedabad Coronavirus Case: अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई है. अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 315 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Ahmedabad Corona Death: अहमदाबाद शहर में मंगलवार को एक कोविड मरीज की मौत दर्ज की गई है. अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से पिछले छह दिनों में मरने वालों की संख्या सात हो गई है. शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 315 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अहमदाबाद ने दो दिनों के बाद कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 300 के आंकड़े को पार कर लिया है.
गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के आंकड़े?
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 889 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5,675 तक पहुंच गई है. आपको बता दें, कुल एक्टिव मामलों में से 11 लोग ऐसे हैं जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं अगर अहमदाबाद में एक्टिव केस की बात करें तो 315 नए मामले आने के बाद अब यहां एक्टिव केस की संख्या 2,041 तक पहुंच गई है.
गुजरात में कहां से कितने मामले आए सामने?
गुजरात के अन्य इलाकों में वडोदरा शहर में 64, सूरत शहर में 52, मेहसाणा में 46, पाटन में 44 और राजकोट शहर में 41 मामले शामिल सामने आए हैं. 33 जिलों में से तीन में अभी एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. गुजरात में कुल मिलाकर 5.42 करोड़ लोगों को कोविड टीकों की पहली और 5.36 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: