(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, लगातार चौथे दिन मिले 100 से अधिक केस
Ahmedabad Corona News: अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में 117 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं. जो राज्य के 244 के दैनिक टैली का 48 फीसदी है.
Ahmedabad Coronavirus News: अहमदाबाद में लगातार कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. अहमदाबाद में रविवार को 117 नए कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आये हैं. जो राज्य के 244 के दैनिक टैली का 48 फीसदी है. आपको बता दें कि अहमदाबाद में लगातार चौथे दिन शहर में 100 से अधिक दैनिक मामले (Covid-19 cases) दर्ज हुए हैं. 78 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या अब 730 हो चुकी है. गुजरात में रविवार शाम को 1,374 सक्रिय मामले (Active Case) थे.
अहमदाबाद में कितनी है पॉजिटिविटी रेट?
अहमदाबाद में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) शनिवार को 4 फीसदी थी. टेस्टिंग के आंकड़ों की बात करें तो प्रत्येक 100 टेस्टिंग में से चार लोगों की टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि यह संख्या थोड़ी अधिक हो सकती है क्योंकि कई लोग हल्के बुखार या शरीर में दर्द के लिए टेस्ट नहीं कराते हैं, और इसके बजाय खुद का इलाज करने के लिए ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाओं को प्राथमिकता देते हैं.
कोरोना के आंकड़ें
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जून के पहले 19 दिनों में प्रमुख शहरों की हिस्सेदारी 84 फीसदी रही. अन्य सकारात्मक मामलों में सूरत शहर के 32, वडोदरा शहर के 29, राजकोट शहर के 10 और सूरत और वलसाड के छह-छह मामले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-