(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ahmedabad Corona Cases: अहमदाबाद में टूटा पिछले चार महीने का रिकॉर्ड, मिले कोरोना संक्रमण के 211 नए मामले
Ahmedabad Coronavirus News: अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 211 नए मामले सामने आये हैं. अहमदाबाद में अब एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 1,255 हो गई है. गुजरात में एक्टिव केसेस की संख्या 2,793 है.
Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 211 मामले दर्ज किए हैं, जो 131 दिनों या चार महीनों में सबसे अधिक हैं. इसी तरह, गुजरात (Gujarat) में 475 नए मामले दर्ज किए गए, जो 129 दिनों में सबसे अधिक हैं. आठ नगर निगमों की तुलना में राज्य के मामलों के विश्लेषण से यह भी संकेत मिलता है कि जून में राज्य के 82 फीसदी मामले शहरों से थे और केवल 12 फीसदी इसके बाहर से थे. पिछले सात दिनों में यह अनुपात थोड़ा कम होकर 77 फीसदी हो गया है.
अहमदाबाद में एक्टिव केस के आंकड़ें
107 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ, अहमदाबाद में सक्रिय मामलों (Active Case) की संख्या 1,255 तक पहुंच गई है, जबकि गुजरात (Gujarat) में यह आंकड़ा 2,793 है. अन्य मामलों में सूरत शहर के 76, वडोदरा शहर के 35, जामनगर शहर के 17, मेहसाणा के 14, वडोदरा और नवसारी के 12-12 और अमरेली के 10 मामले शामिल हैं. अपडेट के साथ, गुजरात के 33 में से 3 जिलों में शून्य सक्रिय मामले हैं. अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है.
गुजरात में वैक्सीनेशन के आंकड़ें
गुजरात में बीते 24 घंटे में 7,692 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की पहली डोज और 22,610 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई. कुल मिलाकर, 5.4 करोड़ लोगों को पहली डोज और 5.32 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-