Ahmedabad Corona Case: अहमदाबाद में कोरोना ने तोड़ा पिछले पांच महीने का रिकॉर्ड, सामने आए इतने केस
Ahmedabad Coronavirus News: अहमदाबाद में मंगलवार को कोरोना के 315 नए मामले सामने आए. एक नए माइक्रो-कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. सामने आए ताजा मामले ने पिछले पांच महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Ahmedabad Coronavirus News: बीते 24 घंटे में अहमदाबाद (Ahmedabad) जिला, शहर और ग्रामीण इलाकों में सामने आए कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के दैनिक नए मामले ने पिछले पांच महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर कोरोना (Coronavirus) के 315 नए मामले सामने आये हैं. गुजरात (Gujarat) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 787 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पांच मरीज ऐसे हैं जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
अहमदाबाद में माइक्रो-कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई छह
अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर में एक नए माइक्रो-कंटेनमेंट (Micro- Containment) जोन को भी जोड़ा गया है, जिसमें सुभाषनगर के पश्चिमी क्षेत्र में 18 व्यक्तियों की कुल आबादी वाले तीन घरों में जाने और आने पर रोक लगा दी गई है. वर्तमान में, शहर में छह माइक्रो-कंटेनमेंट (Micro- Containment) जोन हैं. 33 में से 25 जिलों में मंगलवार को नए मामले दर्ज किए गए हैं. मेहसाणा (Mehsana) में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं, जो पांच महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं.
वडोदरा में कितने केस सामने आये?
बीते 24 घंटे में वडोदरा में कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 15 जुलाई को एक दिन में 78 मामले सामने आने के बाद सोमवार तक शहर और जिले में मामलों की संख्या एक दिन में लगभग 50 थी. हालांकि मंगलवार को मामूली बढ़त देखने को मिली. वीएमसी क्षेत्रों में, सबसे अधिक मामले पश्चिम क्षेत्र से 21 केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: