(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ahmedabad News: सौ दिनों बाद कोमा से उठी ये कोविड योद्धा महिला, डॉक्टर्स बोले- ये तो चमत्कार है
Ahmedabad News: अहमदाबाद की कोविड योद्धा और एल जी अस्पताल की वरिष्ठ नर्स उषा जला 100 दिनों के बाद कोमा से बाहर निकली है. बता दें कि इन्हें कोरोना महामारी के दौरान सम्मानित भी किया गया था.
Ahmedabad News: साइंस हमेशा से ही तथ्यों पर आधारित रहा है और चमत्कारों पर भरोसा नहीं करता. लेकिन हाल ही में एक ऐसा चमत्कार हुआ है जिसे डॉक्टर ना सिर्फ चमत्कार बता रहे हैं बल्कि मेडिकल साइंस से जुड़े दिग्गज भी चौंक गए हैं. दरअसल गुजरात के अहमदाबाद में करीब 50 साल से ज्यादा उम्र की महिला 100 दिनों तक कोमा में रहने के बाद वापस होश में आ गई हैं. कई अवॉर्ड जीत चुकी नर्स पहले कैंसर जैसी बीमारी को भी मात दे चुकी हैं. तमाम डॉक्टर इस रिकवरी को चमत्कार मान रहे हैं.
सौ दिनों बाद कोमा से जागी महिला
अहमदाबाद मिरर के मुताबिक ये नर्स एल जी अस्पताल में सिस्टर इन चार्ज के तौर पर काम कर चुकीं हैं और कोविड संकट के दौरान उन्होंने लगातार काम किया. इस दौरान उन्हें बेहतरीन काम के लिए सम्मानित भी किया गया था. ड्यूटी पर ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था और वो करीब सौ दिनों तक कोमा में रहने के बाद रिकवर हुई हैं. अहम बात ये कि इससे पहले वो ब्रेस्ट कैंसर को भी मात देकर उबर चुकी हैं. तमाम डॉक्टर्स उम्मीद खो चुके थे और अब इस मामले को चमत्कार मान रहे हैं.
डॉक्टर्स बता रहे हैं चमत्कार
अब डॉक्टर्स उषा की फिजियोथैरेपी पर फोकस कर रहे हैं ताकि उनके बॉडी मूवमेंट को फिर से पूरी तरह से फंक्शनल किया जा सके. दरअसल कैंसर के इलाज के दौरान दवाइयों के साइड इफेक्ट के कारण ही उन्हें ब्रेन हैमरेज की समस्या का सामना करना पड़ा था. वहीं अब उषा का परिवार उनके ठीक होने का श्रेय डॉक्टर्स को दे रहा है और काफी खुश है.