Bhagwan Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले अहमदाबाद पुलिस कराएगी क्रिकेट टूर्नामेंट, जानें- वजह
Ahmedabad News: अहमदाबाद में रथयात्रा से पहले पुलिस ने बड़ा फैसला किया है. यात्रा से पहले सांप्रदायिक सद्भाव के लिए एक क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. इसमें दोनों धर्मों के लोग हिस्सा लेंगे.
Bhagwan Jagannath Rath Yatra in Ahmedabad: सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और टीम भावना के संदेश का प्रसार करने के लक्ष्य के साथ अहमदाबाद पुलिस एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलने से पहले पुराने शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करेगी. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इन मैचों में हिस्सा लेने वाली टीमों में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के सदस्य होंगे. अधिकारी ने कहा कि रथयात्रा के मार्ग वाले थानाक्षेत्रों में हिंदुओं और मुसलमानों को मिलाकर दो टीम बनाई जाएंगी.
एक जुलाई को निकलेगी 145वीं रथयात्रा
एक जुलाई को जमालपुर इलाके में भगवान जगन्नाथ मंदिर से 145वीं रथयात्रा निकाली जाएगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर ए) आर. वी. आसरी ने कहा, ‘‘हम रथयात्रा के मार्ग में पड़ने वाले थानाक्षेत्रों में हिंदू और मुस्लिम खिलाड़ियों को मिलाकर मिश्रित टीम बना रहे हैं. इन क्षेत्रों में टेनिस बॉल क्रिक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसके पीछे यह विचार है कि दोनों समुदायों के सदस्यों को एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने और उनमें समन्वय और टीम भावना के लिए प्रोत्साहित करना है.
18 जून को मैच शुरू होने की संभावना
आसरी ने कहा, ‘‘खेलकूद लोगों को साथ लाने के साधन हैं.’’ उन्होंने कहा कि खेल के मैदानों को तैयार किया जा रहा है और 18 जून को मैच शुरू होने की संभावना है. अतीत में रथयात्रा के दौरान कई सांप्रदायिक दंगे हुए थे. ऐसा जान पड़ता है कि इस साल पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से कुछ हद तक बिगड़े माहौल के मद्देनजर पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. अहमदाबाद पुलिस रथयात्रा मार्ग वाले क्षेत्रों में रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रही है और उनमें हिस्सा लेने के लिए हिंदुओं और मुसलमानों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Gujarat Monsoon: दो दिन पहले गुजरात पहुंचा मॉनसून, महिसागर और दूसरे इलाकों में हुई भारी बारिश