Ahmedabad: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ISI की मदद करने के आरोप में एक गिरफ्तार, आरोपी पाकिस्तान भेजता था सिम कार्ड
ISI Pakistan: गुजरात में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की मदद करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
![Ahmedabad: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ISI की मदद करने के आरोप में एक गिरफ्तार, आरोपी पाकिस्तान भेजता था सिम कार्ड Ahmedabad Crime Branch arrested one person for helping ISI send Indian SIM card to Pakistan Ahmedabad: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ISI की मदद करने के आरोप में एक गिरफ्तार, आरोपी पाकिस्तान भेजता था सिम कार्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/5b9b28b38f194a75fda05ab9852dff711664276514494359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Inter-Services Intelligence: अहमदाबाद अपराध शाखा ने पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद करने में कथित संलिप्तता के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पुराने अहमदाबाद शहर के एक शख्स के बारे में खास जानकारी मिली थी, जो भारतीय कंपनियों के मोबाइल सिम कार्ड खरीदकर पाकिस्तान में आईएसआई एजेंटों को भेजता था.
पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि वह कुरियर के जरिए सिम कार्ड भेजता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह उनके संपर्क में कैसे आया और वह कब से पाकिस्तान को सिम कार्ड भेज रहा है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह अकेले ही काम कर रहा था या अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे या नहीं.
अहमदाबाद में NIA और ATS की कार्रवाई
देश में ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) को लेकर कार्रवाई जारी है. देश में PFI के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.. पुलिस लगातार पीएफआई के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कारवाई कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने अब तक देशभर से सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. पीएफआई को लेकर अब गुजरात में कार्रवाई देखी जा रही है. गुजरात में पीएफआई के संबंध में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुजरात में कम से कम 10 लोगों को ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (Popular Front of India) से संबंधों के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)