Ahmedabad: फेक वेबसाइट बनाकर ई-कॉमर्स फर्म का डाटा चोरी करने का आरोप, साइबर क्राइम सेल के हत्थे चढ़े दो आरोपी
Ahmedabad Cyber Crime: अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने फर्जी वेबसाइट बनाकर ई-कॉमर्स कंपनी का डाटा चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सूरत के निवासी हैं.
Ahmedabad Cyber Crime Cell: अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने सोमवार को सूरत से दो लोगों को उनकी नकली ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट के लिए एक ई-कॉमर्स कंपनी का डेटा चुराने और बाद में ग्राहकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कल्पेश वाघासिया (28) और संकेत सोरथिया (24) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों सूरत के कामरेज के निवासी हैं. एक ई-कॉमर्स कंपनी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस से शिकायत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि, दो संदिग्ध वेबसाइटों ने उनका डेटा चुरा लिया है.
आरोपियों ने बनाये थे दो संदिग्ध वेबसाइट
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, आरोपियों ने दो संदिग्ध वेबसाइट, पहली bagonia.in और दूसरी वेबसाइट bageto.in बनाई थी, जहां उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन उत्पादों का डेटा कॉपी किया था और कम कीमत पर समान उत्पादों की पेशकश की थी. हालांकि, भुगतान किए जाने के बाद ग्राहकों को उत्पाद प्राप्त नहीं हुए.
अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल के अधिकारी ने दी जानकारी
अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता कंपनी ने हमसे यह कहते हुए संपर्क किया कि अज्ञात व्यक्तियों ने दो वेबसाइटों को पंजीकृत किया था जहां उन्होंने अपने उत्पादों का ऑनलाइन डेटा चुराया था … और ग्राहकों को अपने उत्पाद बहुत कम कीमत पर पेश कर रहे थे. ग्राहकों द्वारा उत्पादों के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, उन्हें यह कभी नहीं मिला,” सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संशोधन अधिनियम की धाराओं के साथ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: