Ahmedabad Cyber Crime Cell: अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने सोमवार को सूरत से दो लोगों को उनकी नकली ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट के लिए एक ई-कॉमर्स कंपनी का डेटा चुराने और बाद में ग्राहकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कल्पेश वाघासिया (28) और संकेत सोरथिया (24) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों सूरत के कामरेज के निवासी हैं. एक ई-कॉमर्स कंपनी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस से शिकायत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि, दो संदिग्ध वेबसाइटों ने उनका डेटा चुरा लिया है.


आरोपियों ने बनाये थे दो संदिग्ध वेबसाइट
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, आरोपियों ने दो संदिग्ध वेबसाइट, पहली bagonia.in और दूसरी वेबसाइट bageto.in बनाई थी, जहां उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन उत्पादों का डेटा कॉपी किया था और कम कीमत पर समान उत्पादों की पेशकश की थी. हालांकि, भुगतान किए जाने के बाद ग्राहकों को उत्पाद प्राप्त नहीं हुए.


Botad News: महिला को मंदिर में प्रवेश से रोकने का आरोप, एक गिरफ्तार, ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति के सदस्यों का किया बहिष्कार


अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल के अधिकारी ने दी जानकारी
अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता कंपनी ने हमसे यह कहते हुए संपर्क किया कि अज्ञात व्यक्तियों ने दो वेबसाइटों को पंजीकृत किया था जहां उन्होंने अपने उत्पादों का ऑनलाइन डेटा चुराया था … और ग्राहकों को अपने उत्पाद बहुत कम कीमत पर पेश कर रहे थे. ग्राहकों द्वारा उत्पादों के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, उन्हें यह कभी नहीं मिला,”  सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संशोधन अधिनियम की धाराओं के साथ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें:


Teesta Setalvad Case: जेल में बंद तीस्ता सीतलवाड़ मामले में गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी ये दलीलें, लगाए ये आरोप