Ahmedabad News: अहमदाबाद में अस्पताल से लापता हुआ डेंगू का मरीज, केस दर्ज, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
Sola Civil Hospital: अहमदाबाद में अस्पताल से डेंगू का एक मरीज लापता हो गया है. इस मामले में परिजन ने केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Ahmedabad Dengue News: सोला सिविल अस्पताल में 26 अगस्त को डेंगू बुखार के साथ भर्ती कराया गया 16 वर्षीय लड़का 7 सितंबर को अस्पताल से लापता हो गया है. गोटा के भगवती अपार्टमेंट निवासी भगवती उत्तमचंदानी ने सोला पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. टीओआई में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, भगवती उत्तमचंदानी ने बताया कि उनका भतीजा जय लालवानी अस्पताल से लापता हो गया है. नौ साल पहले अपने पिता और 2017 में अपनी मां को खोने वाले जय का भी डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. वह अपनी मौसी के साथ रह रहा था.
भगवती उत्तमचंदानी ने कही ये बात
भगवती ने प्राथमिकी में कहा कि उनके भाई उधनाराम लालवानी को डेंगू हो गया था और उन्हें 22 अगस्त को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जय उनकी देखभाल के लिए उनके साथ हुआ करते थे. 26 अगस्त को जय ने बुखार, बदन दर्द और जी मिचलाने की शिकायत की थी. ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें भी 26 अगस्त को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नीचे गया फिर नहीं आया वापस
भगवती ने कहा कि उन्होंने जय और उनके भाई दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था. 6 सितंबर को, जब वह जय से मिलने गई तो उसने उसे बताया कि एक डॉक्टर ने उसे सूचित किया था कि उसे एक या दो दिन में छुट्टी मिल जाएगी. 7 सितंबर को जब वह अस्पताल गई तो उसके भाई ने उसे बताया कि जय एक रात पहले नीचे गया था और उसके बाद से नहीं लौटा. वह उस वार्ड में गए जहां जय को भर्ती कराया गया था, लेकिन वह वहां नहीं मिला.
जांच में जुटी पुलिस
उसने अस्पताल में अन्य जगहों पर भी उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद उसने सोला थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. सोला पुलिस के इंस्पेक्टर एनआर वाघेला ने कहा कि पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: