Ahmedabad Dengue News: अहमदाबाद के पश्चिमी क्षेत्र अब डेंगू और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों का केंद्र बन गया है. इस साल दर्ज किए गए कुल 620 मामलों में से 348 यानी 56 फीसदी मामले शहर के पश्चिमी हिस्सों से दर्ज किए गए हैं. शेष 44 फीसदी यानी 272 मामले शहर के पूर्वी हिस्सों से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा डेंगू के मामले अहमदाबाद शहर के बोदकदेव, जोधपुर, थलतेज, चांदलोदिया और गोटा से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 49 मामले थलतेज से और उसके बाद गोटा में 47 मामले सामने आए हैं. वहीं, पूर्वी हिस्सों में सबसे ज्यादा 43 डेंगू के मामले रामोल-हाथीजान इलाके में सामने आए.


पिछले महीने डेंगू से हुई थी एक की मौत
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल कुल मामलों में से 217 मामले इस महीने के पहले 11 दिनों में सामने आए. पिछले एक माह में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. एएमसी के आंकड़ों से पता चलता है कि शहर के अस्पतालों में इस महीने के पहले 11 दिनों में मलेरिया के 72 मामले, फाल्सीपेरम के छह मामले, डेंगू के 217 मामले और चिकनगुनिया के 15 मामले सामने आए हैं.


Mehsana News: गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को ACB ने किया गिरफ्तार, उनपर लगे हैं ये गंभीर आरोप


इस साल अब तक कितने मलेरिया के मरीज मिले
1 जनवरी से 11 सितंबर की अवधि के दौरान, शहर के अस्पतालों में मलेरिया के 815 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से सबसे अधिक, 209 मामले, नागरिक निकाय के पूर्वी क्षेत्रों से सामने आए हैं, इसके बाद पश्चिमी क्षेत्रों में 157 मामले और उत्तरी क्षेत्रों में 137 मामले सामने आए हैं. एएमसी के अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी से 11 सितंबर के बीच रानिप क्षेत्र में सबसे ज्यादा 62 मलेरिया के मामले सामने आए हैं, इसके बाद सरखेज में 56 और निकोल में 52 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा 13 मामले वेजलपुर से और 12-12 मामले थलतेज और कुबेरनगर इलाके में सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Weather Update: गुजरात के 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल