Detection of Crime Branch of Ahmedabad Police: अहमदाबाद पुलिस की डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (DCB) ने शहर में फर्जी अपार्टमेंट स्कीम के जरिए ग्राहकों को ठगने के आरोप में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के नवरंगपुरा निवासी आरोपी बिल्डर सौरिन पांचाल को बुधवार को शहर के डबल ट्री हिल्टन होटल (Double Tree Hilton Hotel) से गिरफ्तार किया गया है. एप्टस इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Aptus Infraprojects Limited) के निदेशक पांचाल ने अहमदाबाद के अंबावाड़ी में 'एलिमेंट शनव' (Element Shanav) 3 बीएचके हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण करवाया था.


भुगतान करने के बाद भी नहीं मिला फ्लैट का कब्जा
पुलिस के अनुसार, आरोपी बिल्डर ने 2019 में 'एलिमेंट शनव' सोसाइटी के एक फ्लैट को पीड़ित को 1.4 करोड़ रुपये में बेच दिया था. पीड़ित शिरीषभाई शाह ने 2019 में 'एलिमेंट शनव' में एक फ्लैट बुक किया था और 1.4 रुपये का भुगतान किया था. डीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आरोपी ने पीड़ित के फर्जी हस्ताक्षर जमा किए और पैसे मिलने के बाद बुकिंग रद्द कर दी और फ्लैट का कब्जा नहीं दिया."


Gujarat Election: कांग्रेस ने गुजरात इलेक्शन के लिए बनाई 39 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, इन्हें मिली जिम्मेदारी


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अधिकारी ने आगे कहा कि इस संबंध में डीसीबी पुलिस स्टेशन में इस साल 14 मई को पांचाल और उनकी कंपनी के अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी. “एक अन्य पीड़िता द्वारा एलिस ब्रिज पुलिस स्टेशन में सौरिन के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसने यह भी आरोप लगाया है कि उसे पैसे से ठगा गया था लेकिन फ्लैट का कब्जा नहीं दिया गया था. वर्तमान में, अहमदाबाद में बिल्डर की दो आवासीय सोसायटियां चल रही हैं. तकनीकी इनपुट के आधार पर हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है."


ये भी पढ़ें:


Gujarat Fake Currency: कांग्रेस का बड़ा दावा, 'गुजरात में पिछले पांच साल में मिले 12.24 करोड़ रुपये के नकली नोट'