(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ahmedabad Metro: अहमदाबाद मेट्रो के डिब्बों को खराब करने के आरोप में इटली के चार नागरिक गिरफ्तार, इतने का हुआ नुकसान
Ahmedabad Metro News: अहमदाबाद में इटली के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने अहमदाबाद मेट्रो रेल कोच को नुकसान पहुंचाया है.
Ahmedabad Metro: अहमदाबाद मेट्रो के दो पार्क किए गए डिब्बों को गोमतीपुर के अपैरल पार्क में ग्रफीटी उकेरने के आरोप में अहमदाबाद डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (डीसीबी) इकाई ने रविवार को इटली के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कथित तौर पर शुक्रवार तड़के की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर के दूसरे हिस्से में मेट्रो रेल सेवा के चरण-1 का उद्घाटन किया है.
50,000 रुपये का नुकसान
प्राथमिकी के अनुसार, उनमें से तीन ने गोमतीपुर में मेट्रो रेल के अपैरल पार्क डिपो की दीवार पर सुबह 2.37 से 2.52 बजे के बीच छलांग लगा दी. "उन्होंने दो पार्क किए गए कोचों, टी-14 और टी-15 के बीच के क्षेत्र में प्रवेश किया, और 'टाटा' लिखा ... दोनों कोचों के बाहर अलग-अलग रंग किये. उन्होंने दो मेट्रो कोचों के बीच बिजली के खंभों पर 'TAS' भी लिखा था. उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को लगभग 50,000 रुपये का नुकसान पहुंचाया है.
Gujarat BSF: कच्छ में बीएसएफ की कार्रवाई, पाकिस्तान का झंडा लगी नौका की जब्त, मछुआरे हुए फरार
आरोपियों की हुई पहचान
एक प्रेस नोट में, पुलिस ने आरोपी की पहचान कुडिनी जियानलुका इटालियाना (24), बाल्डो सच्चा इटालियाना (29), स्टारिनिएरी डेनिलेली इटालियाना (21) और कैपेसी पाओलो इटालियाना (27) के रूप में की. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति भी ग्रैफिटी-एरोसोल पेंटिंग के आदी हैं. इसलिए जब भी उन्हें अवसर मिलता है, वे इस तरह की गतिविधियों को करने का आनंद लेते हैं.”
केस दर्ज
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें एलिसब्रिज इलाके में वीएस अस्पताल के पास से अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक एच एम व्यास ने पकड़ा था. प्रेस नोट में कहा गया है, "आगे की जांच के लिए आरोपियों के पास से विभिन्न रंगों की स्प्रे बोतलें और बोतल के ढक्कन जब्त किए गए हैं." डीसीबी पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पुरुषों पर आईपीसी की धारा 447 (आपराधिक अतिचार) और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की रोकथाम अधिनियम की धारा 3 (1) के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें:
Droupadi Murmu in Gujarat: राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद द्रौपदी मुर्मू की पहली गुजरात यात्रा, कही ये बड़ी बात