Ahemdabad News: अहमदाबाद शहर में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. यहां एक कार ने व्यस्त सड़क पर वाहनों को टक्कर मारी और राह चलते लोगों को भी कुचल दिया. बताया जा रहा है कि वाहन चला रहे व्यक्ति का कार से नियंत्रण छूट जाने पर यह सड़क पर चल रहे लोगों पर जा चढ़ी. घटना का वीडियो सामने आया है जो बेहद डराने वाला लग रहा है.  


देश गुजरात की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना वदज सर्कल और सोराबजी कम्पाउंड के बीच हुई है. कार चलाने वाले शख्स की पहचान रमनलाल पटेल है और उनकी करीब 70 वर्ष है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि बेकाबू कार सड़क पार कर रही महिला, एक बाइक और एक स्कूटी से टकराई. इसके बाद सामने आ रही एक ऑटो को भी टककर मार दी. बाइक सवार और स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति को कार ने कुचल दिया जबकि सड़क पार कर रही महिला को भी चोट आई है. 


कार के पहिए के नीचे दब गया था शख्स
टक्कर लगते ही कार मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्कूटी के पीछे बैठे शख्स कार के पहिए में फंस गया था. उसे निकालने के प्रयास किए गए. मौके पर काफी भीड़ जुट गई. कार के पहिए में दबा शख्स दर्द से तड़प रहा था और मदद के लिए गुहार लगा रहा था. वहीं, बाइक सवार भी कार के नीचे दब गया था. कई लोग मदद के लिए दौड़े तो कई लोग तमाशबीन की तरह अपने-अपने वाहनों से गंतव्य की ओर जाते दिखे. 


मौके पर मौजूद भीड़ ने कार को पीछे की तरफ धकेलते हुए फंसे हुए शख्स को बाहर निकाला. हालांकि इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक शख्स की मौत हो गई और चार लोगों का इलाज चल रहा है. घायलों में एक बाइक चालक, एक राहगीर और एक रिक्शा चालक बताए जा रहे हैं. अभी हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि कार चालक पर कोई कार्रवाई हुई है या नहीं.


ये भी पढ़ें- Watch: कच्छ में रील्स के लिए दो युवकों ने समुद्र में उतारी थार, बुरी तरह फंसे तो लोगों ने की मदद