Naroda Police Station: अहमदाबाद के नरोदा थाना क्षेत्र (Naroda Police Station Area) में नकली शराब बनाने वालों के एक गिरोह ने एक पुलिस वाहन पर पाइप, डंडों से हमला किया और पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों घायल जवानों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमला गुरुवार रात को हुआ. सहायक पुलिस आयुक्त वी.एन. यादव (Assistant Commissioner of Police V.N. Yadav) ने बताया, "पुलिस टीम पर बीती रात नकली शराब निर्माताओं ने हमला किया था, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
नरोदा थाने में केस दर्ज
नरोदा थाने (Naroda Police Station) में दर्ज आपराधिक शिकायत के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल देवेंद्रसिंह जाला (Police Constable Devendrasinh Zala) और एक गश्ती दल नाइट ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने एक कार में उस्मान शेख और हारून शेख को देखा. इन दोनों के बाद अन्य नकली शराब निर्माता मुकेश ठाकोर और राजेश भी देखे गए. सभी पर पहले भी विभिन्न शराब तस्करी मामलों में केस दर्ज था.
नकली शराब बनानेवालों ने पुलिस का वाहन रोका
शिकायतकर्ता जाला ने कहा कि जब उन्होंने दो वाहनों का पीछा किया, तो नकली शराब बनानेवालों ने उनका वाहन रोक दिया और मुकेश ठाकोर और राजेश लाठी और पाइप से लैस होकर बाहर आए, अन्य तीन लोगों ने पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला किया जिसमें जाला और एक अन्य कांस्टेबल घायल हो गए. पुलिस ने हत्या के प्रयास, दंगा करने, गैरकानूनी सभा करने, लोक सेवक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: