Wall Collapsed in Ahmedabad: अहमदाबाद के बाहरी इलाके में गुरूवार को भारी बारिश के बीच एक फार्महाउस की दीवार एक छप्पर पर गिर गई, जिसमें रह रहीं दो महिला मजदूरों और उनके साथ काम करने वाली 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह ओगनाज इलाके में हुई और ये दोनों महिलाएं और लड़की वहां एक बंगले के निर्माण कार्य में शामिल समूह का हिस्सा थीं.


क्या बोले पुलिस निरीक्षक एन.आर. वाघेला?
पुलिस निरीक्षक एन.आर. वाघेला ने कहा, ''दीवार गिरने के बाद कुल पांच महिला मजदूर घायल हो गईं. दमकलकर्मी उन्हें सोला सिटी अस्पताल ले गए. हालांकि उनमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो अन्य का उपचार किया जा रहा है.'' वाघेला ने कहा कि मृतकों की पहचान शीतल थांगा (16), वनीता मिथिया (19) और अस्मिता सगोड़ (22) के रूप में हुई है जबकि रिंकू मिथिया (19) और कविता थांगा (35) घायल हो गईं हैं.


Gujarat Flood News: गुजरात सरकार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार, सीएम ने की वित्तीय सहायता की घोषणा


'बारिश के कारण दीवार गिरी'
वाघेला ने कहा, ''ये मजदूर साइंस सिटी के निकट ओगनाज इलाके में स्थित फार्महाउस की दीवार के बराबर में बनाए गए छप्पर में रह रहीं थीं. हमारी प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं बारिश के कारण दीवार गिरी होगी.''


गुजरात के कई इलाकों में बाढ़
गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश के कारण गुजरात का निचला इलाका अधिक प्रभावित हुआ है. वलसाड में लगातार हो रही बारिश की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. औरंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Train Cancelled: गुजरात में ट्रेन कैंसिल होने के बाद रेलवे ने छात्र के लिए बुक की कैब, Video आया सामने