Ahmedabad News: पटाखों की वजह से चॉल में लगी आग, पांच सिलेंडर फटे, डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू
गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को एक चॉल में आग लग गई. चॉल में आग लगने के बाद अलग अलग कमरों में रखे पांच गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया.पटाखे के कारण आग लगना बताया जा रहा है.
![Ahmedabad News: पटाखों की वजह से चॉल में लगी आग, पांच सिलेंडर फटे, डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू Ahmedabad Five cylinders burst due to fire in chawl Gujarat News Ahmedabad News: पटाखों की वजह से चॉल में लगी आग, पांच सिलेंडर फटे, डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/d72120cb819b79cdfc1299a2560e1b2b1666753264855449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद शहर में पटाखों की वजह से मंगलवार को एक 'चॉल' में आग लग गई, इसके परिणामस्वरूप अलग-अलग कमरों में रखे हुए पांच गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह घटना शहर के सारंगपुर इलाके में तड़के हुई. अधिकारियों ने यह भी कहा कि सोमवार को दिवाली के दिन शहर भर से आग लगने संबंधी 57 घटनाओं के बारे में सूचना मिली.
रास्ता संकरा होने से आग पर डेढ़ घंटे बाद पाया गया काबू
अहमदाबाद के संभागीय अग्निशमन अधिकारी ओम जडेजा ने कहा, 'पहली मंजिल पर स्थित 11 कमरों वाली एक चॉल (एक प्रकार की इमारत) में आग लग गई, जिससे अलग-अलग कमरों में रखे पांच एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया.' यह आग संभवत: इमारत के भूतल पर स्थित प्लास्टिक सामग्री रखने वाले तीन गोदामों में रखे पटाखों के कारण लगी. उन्होंने कहा, 'इमारत के निवासी बाल-बाल बच गए. आग की लपटों को बुझाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा, क्योंकि इमारत तक पहुंचने का रास्ता संकरा था, जिससे दमकल गाड़ियों की आवाजाही में देरी हो रही थी.'
दिवाली के दिन आए थे कुल 57 कॉल
अधिकारी ने कहा, 'अहमदाबाद में दमकल विभाग ने दिवाली के दिन कुल 57 कॉल दर्ज की थी. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.' गुजरात के अन्य शहरों में भी आग की घटनाएं सामने आईं. अधिकारियों ने कहा कि वडोदरा में एक फर्नीचर की दुकान और एक प्लाईवुड का स्टोर जलकर खाक हो गया, जबकि सूरत में एक बंद फ्लैट में आग लग गई. गुजरात में दिवाली पर पूरे गुजरात में जलने के मामलों में 500 फीसदी की वृद्धि हुई और हमले की घटनाओं में 112 फीसदी की वृद्धि देखी गई. मंगलवार को आपातकालीन चिकित्सा सेवा के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)