Food Poisoning: शादी की दावत खाने के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोग बीमार, फूड पॉइजनिंग का शिकार
Ahmedabad News: दाई' समारोह के बाद देर रात लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. शादी समारोह में शामिल कई मेहमानों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया
![Food Poisoning: शादी की दावत खाने के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोग बीमार, फूड पॉइजनिंग का शिकार Ahmedabad Food Poisoning 50 People Including Bride And Groom Fall Sick Marriage Ceremony In Gujarat Food Poisoning: शादी की दावत खाने के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोग बीमार, फूड पॉइजनिंग का शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/086f8e72f6d86b467c9243cec46e63711707825215024129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Food Poisoning In Ahmedabad: अहमदाबाद में शादी की दावत खाने के बाद नवविवाहित जोड़े समेत 50 लोग बीमार पड़ गए. शादी समारोह में उपस्थित 50 में से 45 लोगों ने फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की शिकायत की. जिसके बाद उन्हें नाडियाद सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया, जबकि दुल्हन के पांच रिश्तेदारों ने अहमदाबाद के मणिनगर में एलजी अस्पताल में मेडिकल सहायता मांगी.
अहमदाबाद (Ahmedabad) के मणिनगर में एलजी अस्पताल के अधिकारियों ने शादी में शामिल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की पुष्टि की और बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है. इसी तरह, शादी समारोह में शामिल हुए एक दूसरे मेहमान ने बताया कि वापसी यात्रा में मौजूद कई लोगों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे. तुरंत ही तीन एम्बुलेंस की मदद से उन्हें नडियाद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग
अधिकारियों ने बताया कि बीमार हुए लोगों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है. 12 फरवरी को 'विदाई' समारोह के बाद देर रात लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और मेडिकल इमरजेंसी की उस वक्त जरूरत पड़ गई जब, राजपीपला से हिमांशु भावसार की बारात में शामिल मेहमानों को गंभीर उल्टी और दस्त का अनुभव होने लगा. मेहमानों को तुंरत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दावत में क्या-क्या था शामिल?
अहमदाबाद के इस शादी समारोह के दौरान दावत मेनू में स्वागत पेय के रूप में अनानास मिल्कशेक शामिल था, जो बीमारी के संभावित स्रोत के रूप में संदेह के तौर पर देखा जा रहा है. इसकी जांच की जा रही है. खाने में अलग-अलग प्रकार के व्यंजन भी शामिल थे, जैसे- सूप, सलाद, गाजर का हलवा. इसके साथ ही शादी में शामिल हुए मेहमानों के लिए जीरा चावल के साथ दाल फ्राई, रोटी, पनीर, एक अन्य सब्जी पकवान और छाछ समेत कई दूसरी खाने की चीजों की व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ें: Gujarat School Bus Fire: गुजरात में 30 स्कूली बच्चों को पिकनिक पर ले जा रही बस में लगी आग, सामने आया घटना का वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)